कारोबारी मित्र के खिलाफ सवाल पूंछना कहां से देश पर हमला : अखिलेश यादव

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सदस्यता मामले को लेकर पार्टी ने निकाला कैंडिल मार्च 

अयोध्या, अमृत विचार। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री से तीन सवाल पूंछा था। प्रधानमंत्री ने जवाब तो एक न दिया, उलटे राहुल के सवाल को देश पर हमला करार दे दिया गया। सवाल उठाया कि क्या पीएम के कारोबारी मित्र अडानी के ग्रुप पर सवाल करना देश पर हमला है ? सत्ता पक्ष चाहे जो भी आरोप लगाता रहे, पार्टी जनहित में सवाल उठाना बंद नहीं करेगी।  

शुक्रवार को वह पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार बताये कि सेल कंपनियों के माध्यम से अडानी ग्रुप में लगा 20 हजार करोड़ रुपए किसका है? यह सेल कंपनियां किसकी हैं ? जब अडानी की कंपनियों के शेयर लगातार गिर रहे थे और 60 फीसदी तक गिर गए तो किसके आदेश पर अडानी की कंपनियों में एसबीआई और एलआईसी की पूंजी लगाई जा रही थी।

राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की सदस्यता प्रकरण को लेकर इसके पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरूवार की देर शाम सेवादल जिला अध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता व महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन से रिकाबगंज चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।  

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि इस दौरान पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, बृजेश रावत, सुरेंद्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्रा  गौरव तिवारी वीरू, उमेश उपाध्याय, डॉ विनोद गुप्ता, अशोक राय, रामनरेश मौर्य, आजाद रावत ,शिव कुमार गुप्ता, रामकरन कोरी , राहुल मौर्य, राम अवध आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : सदर बाजार निवासियों ने दुकान-प्रतिष्ठान बंद कर किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार