संस्थान के विकास और इलाज में सबकी बराबर भूमिका : प्रो. राजकुमार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

एसजीपीजीआई में कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

लखनऊ, अमृत विचार। संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी संगठन की ओर से शुक्रवार को कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के आउट सोर्स कर्मचारियों के अलावा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को भी उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर राजकुमार ने कहा कि कर्मचारी संगठन का संस्थान के विकास में बराबर का योगदान रहा है और आगे भी करता रहेगा।

संस्थान के विकास और इलाज में सबकी बराबर भूमिका है। परमानेंट और आउट सोर्स सबको सम्मान मिलना चाहिए। हमारी कार्यशैली ऐसी रही है कि हम देश के सात बडे़ संस्थान में आते है। इस कार्य शैली को और अच्छा करने की जरूरत है। कुछ भी स्थायी नहीं है इसलिए किसी भी उपलब्धि पर अहंकार नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी को काम, क्रोध और अहंकार तीन बंधन से मुक्त होना पड़ेगा। इस मौके पर सफाई कर्मचारी राजकुमार, आउट सोर्स कर्मचारी नेता सोनू शुक्ला, गोपी चंद, नर्सिंग स्टॉफ मलखान सिंह, प्रीति, अंजलि, साधना, स्वाती, नीलिमा, कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राम कुमार सिन्हा, नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष लता सचान, महामंत्री विवेक शर्मा, जीम वेंचर के पुष्कर श्रीवास्तव सहित कई आउट सोर्स कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। संगठन के अध्यक्ष सतीश मिश्रा और महामंत्री सावित्री ने कहा कि इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी हुआ। 

यह भी पढ़ें : चित्रकूट : अब राज्य सरकार के अधीन हुआ जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय

संबंधित समाचार