लखनऊ : BBD University के 42 स्टूडेंट को हुई फूड प्वाइजनिंग, star night party के बाद बिगड़ी हालत  

लखनऊ : BBD University के 42 स्टूडेंट को हुई फूड प्वाइजनिंग, star night party के बाद बिगड़ी हालत  

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी, (BBD University) के 42 छात्र-छात्राओं में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन के मुताबिक रात के समय 38 छात्राओं में फूड प्वाइजनिंग के चलते लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। जहां पर सभी को प्राथमिक उपचार देकर वापस भेज दिया गया है सभी की हालत ठीक है। वही आज यानी शनिवार की दोपहर 4  किशोरिया फूड प्वाइजनिंग की समस्या के चलते आई हैं सभी का इलाज किया जा रहा है सभी की हालत स्थिर है।

बताया जा रहा है कि खराब खाने के चलते करीब 42 छात्राएं जिनकी उम्र 19 से 22 साल के बीच में है उनको दिक्कत हुई है बीती रात बीबीडी में star night party का आयोजन किया गया था जिसके बाद यह समस्या सामने आई है। 

ये भी पढ़ें -UP में आज से महंगी हुई शराब और बियर, नई आबकारी नीति लागू

Related Posts

Post Comment

Comment List