IPL 2023 : केकेआर ने टॉस जीता, पंजाब की पहले बैटिंग

IPL 2023 : केकेआर ने टॉस जीता, पंजाब की पहले बैटिंग

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का पहला डबल हेडर खेला जा रहा है। पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मोहाली में शुरू हो गया है। मुकाबले में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अनुभवी ओपनर शिखर धवन पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं। वहीं केकेआर ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह घरेलू स्टार नीतीश राणा पर भरोसा जताया है।

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन इलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 : मुंबई इंडियंस पर दबदबा कायम रखने उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर