
IPL 2023 : केकेआर ने टॉस जीता, पंजाब की पहले बैटिंग
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का पहला डबल हेडर खेला जा रहा है। पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मोहाली में शुरू हो गया है। मुकाबले में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अनुभवी ओपनर शिखर धवन पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं। वहीं केकेआर ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह घरेलू स्टार नीतीश राणा पर भरोसा जताया है।
🚨 Toss Update🚨@KKRiders win the toss and elect to field first against @PunjabKingsIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
Follow the match - https://t.co/UeBnlhdZdr #TATAIPL | #PBKSvKKR | #IPL2023 pic.twitter.com/DQ93WNdCFz
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन इलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
We love you 3000000000, Shreyas Da 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 1, 2023
Hope to see you in the camp soon! #AmiKKR | @ShreyasIyer15 https://t.co/1S9rn52Ml1
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : मुंबई इंडियंस पर दबदबा कायम रखने उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Comment List