10 महीने बाद जेल से बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू, इस केस में हुई थी सजा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू 1988 के रोड रेज मौत मामले में अपनी सजा काटने के बाद पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आए। नवजोत सिंह सिद्धू करीब 10 महीने बाद पटियाला के केंद्रीय कारागार से शनिवार को रिहा हो गए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 19 मई को रोड रेज के मामले में सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को उनके अच्छे व्यवहार के चलते 2 महीने पहले ही रिहा कर दिया गया है।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू जिस वक्त वह जेल से बाहर आए, उस वक्त उन्होंने आसमानी रंग की जैकेट पहन रखी थी। ऐसी उम्मीद थी कि उन्हें दोपहर तक रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन वह शाम पांच बजकर 53 मिनट पर जेल से बाहर निकले। सिद्धू के समर्थक उनका भव्य स्वागत करने के लिए शनिवार को सुबह से ही जेल के बाहर इकट्ठा हो गये थे और उन्होंने ‘नवजोत सिद्धू जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

अमृतसर के सांसद गुरजीत औजला, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख- शमशेर सिंह दुल्लो, मोहिंदर सिंह केपी और लाल सिंह, पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा सहित कई कांग्रेसी नेता तथा अश्वनी सेखरी, सुखविंदर सिंह डैनी भी सिद्धू के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रहे थे।

गौरतलब है कि 1988 में ‘रोड रेज’ के एक मामले में 65 वर्षीय गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल सिद्धू को इस मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी थी। सिद्धू पिछले साल 20 मई से जेल में बंद थे।

ये भी पढ़ें- कुछ लोगों ने मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है, लेकिन हर भारतीय आज मेरा का सुरक्षा कवच है : पीएम मोदी 

संबंधित समाचार