बहराइच में काली पट्टी बांध कर शिक्षणेत्तर कर्मियों ने एनपीएस का किया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कैसरगंज, बहराइच, अमृत विचार। जिले के शिक्षक और कर्मचारियों ने शनिवार को एनपीएस के विरोध में काला दिवस मनाया। सभी ने बांह पर काली पट्टी बांध कर एनपीएस का विरोध किया। जिले में शनिवार एक अप्रैल को शिक्षक और कर्मचारियों ने काला दिवस के रूप में मनाया। 

शिक्षक एवं सभी सरकारी विभाग के कर्मचारियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर एनपीएस का विरोध किया। सरकार से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की। शिक्षक संघ अटेवा संयोजक कैसरगंज आशीष मिश्रा की अगुवाई में काली पट्टी बांध कर सभी ने एक दूसरे को फोटो सोशल मीडिया में भेजी। 

संघ के पवन कुमार मिश्रा ने कहा है कि एक अप्रैल 2005 को एनपीएस लागू किया गया था। इसी दिन सभी कर्मचारियों से बुढ़ापे की लाठी व सामाजिक सुरक्षा रूपी पुरानी पेंशन उनसे छीन ली गई थी।

शशी सिंह ने बताया कि एक अप्रैल को काला दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इसकी दिन हमारी सुरक्षा की गारंटी पुरानी पेंशन हमसे छीन ली गई थी। इस संकेतिक प्रदर्शन में रामसीस मिश्रा, रसल रघुवंशी, श्रवण पांडे, आनंद सिंह, राहुल शर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, विभा सिंह, शालिनी त्रिपाठी, अभिषेक वर्मा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पहले से ही वन वे था रामपथ, अब और बढ़ीं मुश्किलें, उदया चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर मुख्य मार्ग बाधित

संबंधित समाचार