बहराइच: ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले को पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जीआरपी बहराइच ने ट्रेन में यात्रियों का सामान यात्रा के दौरान चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ा। उसके पास से दो सोने की अंगूठी बरामद हुई है। बरामद सामान को पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

रेलवे अनुभाग गोरखपुर ऑफिस में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के समान की चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक रेलवे ने बहराइच जीआरपी पुलिस को अंकुश के निर्देश दिए। जीआरपी थानाध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शनिवार रात को बहराइच से गोंडा जाने वाली ट्रेन की जांच की गई। इसके बाद रेलवे स्टेशन बहराइच में संदिग्ध की तलाश की गई। तलाशी के दौरान कोतवाली देहात के चिलवरिया निवासी मुस्लिम पुत्र अब्दुल सलाम को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सोने की दो अंगूठी बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि अंगूठी चोरी की थी। ट्रेन में यात्रियों से यात्रा करने के दौरान यात्रियों से चोरी करता था। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें - कानपुर: शराब ठेके के खिलाफ होगा जनांदोलन, लोगों ने किया हंगामा - पुलिस मौजूद

संबंधित समाचार