रुद्रपुरः भारी पड़ी भगवा रैली, कोतवाली के दोनों एसएसआई लाइन हाजिर
रुद्रपुर, अमृत विचार। भाजपा की भगवा बाइक रैली रुद्रपुर कोतवाली के दोनो एसएसआई पर भारी पड़ गयी। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया। इस कारवाई से जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वहीं, पूरा मामला चर्चा का विषय बनी है।
जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक शिव अरोरा ने रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भगवा बाइक रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया था। जिसके चलते इस बाइक रैली को सफलतापूर्वक संचालन की जिम्मेदारी कोतवाली के एसएसआई कमाल हसन और केसी आर्या को दी गई थी।
बताया जा रहा हे कि जैसे ही बाइक रैली तीनपानी बैरियर के समीप पहुंची तो ड्यूटी प्वाइंट पर एसएसआई कमाल और केसी आर्या नदारद पाए गए। इसकी जानकारी होने पर जब एसएसपी ने दोनों एसएसआई से जवाब मांगा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
एसएसपी, ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी का मानना था कि रुद्रपुर कई मायनों में संवेदनशील नगर है। ऐसे में ड्यूटी में लापरवाही बरतना गंभीर है। एसएसपी ने बताया कि मामला गंभीर था, क्योंकि बाइक रैली में सभी हिंदूवादी संगठन शामिल थे, ऐसे में कोई भी शरारती तत्व माहौल बिगाड़ सकता था।
रैली को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी दोनो एसएसआई की थी। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसआई कमाल और केसी आर्या को लाइन हाजिर किया गया है।
