बहराइच: खेलने के लिए निकला बच्चा लापता, पुलिस ने दर्ज किया केस
बहराइच, अमृत विचार। जिले के नानपारा देहाती गांव निवासी एक बालक घर से खेलने के लिए गया। सुबह तक बालक घर नहीं पहुंचा है। इस पर परिवार के लोगों ने कोतवाली में सूचना दी है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत क्षेत्र के नानपारा देहाती गांव निवासी गुड्डू (10) पुत्र मुन्नन रविवार घर से लापता हो गया। पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उसका बेटा अन्य बच्चों के साथ खेलने के लिए गया था। काफी देर बाद तक बालक वापस नहीं आया है। इधर उधर खोजबीन करने के बाद भी बालक का कोई पता नहीं चला है। इस पर पिता ने सोमवार सुबह कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि गुमशुदगी का केस दर्ज किया जा रहा है। बालक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - मऊ में DCM से टकराई स्कूल वैन, 6 बच्चे घायल
