अयोध्या: जिले की 15 ग्राम पंचायत बनेंगी मॉडल ग्राम, डीपीआरओ ने जारी किए निर्देश
अयोध्या, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे अभियान में जिले की 11 ब्लाकों की 15 ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। इसे लेकर सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के तहत ओडीएफ प्लस फेज-2 के तहत स्वच्छता पर हुए कार्यों के आधार पर पूरे जिले से 15 ग्राम पंचायतों का चयन कर लिया गया है। इन ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाने के लिए अलग से कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बताया गया कि पंचायतों का स्थल निरीक्षण राज्य स्तर की टीमों द्वारा कर लिया गया है। भारत सरकार द्वारा कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत इस वर्ष ग्राम पंचायतों के चयन में तीन श्रेणी की मार्किंग की गई है।
इसे लेकर सभी 11 ब्लाक से 15 ग्राम पंचायतों की सूची मांगी गयी थी। जिसके बाद शासन ने मानकों के अनुरूप जिले से न्यूनतम 15 ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए चयन किया गया है। बताया गया कि ब्लाक स्तर से सूची आने के बाद गांवों में स्वच्छता के क्षेत्र में कराये कार्यों के आधार पर 11 ब्लाक के 15 ग्राम पंचायतों की सूची राज्य स्तर को भेज दी गयी है।
अब इन गांवों को मॉडल ग्राम बनाने के लिए अलग से कार्ययोजना बनाने की कवायद तेज हो गई है। जिसमें ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन में मानक के अनुरूप गांव को तैयार किया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीनों श्रेणी के गांवों का ब्यौरा भारत सरकार को भेजा जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर मानक के अनुरूप गांव चुने जायेगें। चयनित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को पंचायत दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। इसकी स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 की पोर्टल के माध्यम मानिटरिंग भी की जा रही है। इसी आधार पर रैकिंग भी की जायेगी।
डीपीआरओ ने ग्रामों की मानिटरिंग के दिए निर्देश
डीपीआरओ दमनप्रीत अरोड़ा ने बताया कि खण्ड प्रेरकों को चयनित ग्रामों में हो रहे कार्यों की जियो टैगिंग प्रतिदिन करने का निर्देश दिया गया है। खंड विकास अधिकारी प्रतिदिन हो रहे कार्यों की मानिटरिंग करेगें। इन गांवों में सोख्ता गडढा, नाली, कूड़ा प्रबंधन केन्द्र, नालियों में चैम्बर आदि बनाने का काम किया जायेगा। अनिवार्य रूप से कचरा वाहन भी क्रय किए जायेगें।
माडल ग्राम पंचायतों के लिए इनका हुआ चयन
दो हजार की आबादी वाली श्रेणी में अमानीगंज ब्लाक की आदिलपुर, मिल्कीपुर की खजुरी मिर्जापुर, सोहावल की सनाहा, तारून की संवरधीर, मिल्कीपुर के सोधियावां, 2 से 5 हजार की मदद आबादी श्रेणी में सोहावल की बैदरापुर, मसौधा की रैथुवा, रुदौली की मटौली, तारुन की कोरोराघवपुर चुनी गईं हैं। वहीं पांच हजार से आबादी श्रेणी हैरिंग्टनगंज की पलिया लोहानी, बीकापुर की तोरोमाफी, मवई की रानीमऊ, मिल्कीपुर की मेहदौना और सोहावल की हाजीपुर बरसेण्डी चयनित हुई है।
यह भी पढ़ें;-UP: राज्य निर्वाचन आयुक्त बोले- आरक्षण की अंतिम सूचना मिलते ही जारी होगी निकाय चुनाव की अधिसूचना
