IPL 2023 : Shubman Gill को कड़ी मेहनत से मुश्किल हालात में मिलती है मदद, Vijay Shankar ने खोला सफलता का राज
'गिल प्रेरणादायी है और उसके साथ गुजरात तथा इससे पहले भारत ए में ड्रेसिंग रूम साझा करना सम्मान की बात है'
नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर विजय शंकर ने सोमवार को कहा कि शुभमन गिल को उनकी कड़ी मेहनत के करण अतीत में मुश्किल हालात से उबरने में मदद मिली है। भारतीय टीम की ओर से पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल ने शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच विजयी पारी खेली थी।
विजय ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर कहा, गिल प्रेरणादायी है और उसके साथ गुजरात तथा इससे पहले भारत ए में ड्रेसिंग रूम साझा करना सम्मान की बात है। वह शानदार खिलाड़ी है। वह कड़ी मेहनत करता है और इससे आपको मुश्किल हालात से निकलने में मदद मिलती है।
कई लोगों का मानना है कि ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के नियम से ऑलराउंडरों की भूमिका पर असर पड़ेगा लेकिन विजय का मानना है कि उनके पास पर्याप्त कौशल है कि उन्हें टीम में चुना जाए। उन्होंने कहा, मैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी का लुत्फ उठाता हूं और अगर कल कोई चोटिल हो जाता है तो मैं टीम की जरूरत के अनुसार कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हूं।
मुंबई के खिलाफ मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज टॉप्ले का कंधा हुआ चोटिल
इधर, खिलाडियों के चोटिल होने की समस्या का सामना कर ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले के दाहिना कंधे में चोट से रविवार को एक और झटका लगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान टॉप्ले का कंधा खिसक (डिसलोकेट) गया। आरसीबी के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की चोट की गंभीरता का पता स्कैन के नतीजे आने के बाद चलेगा। हेसन ने रविवार को टीम की जीत के बाद आरसीबी के यूट्यूब चैनल को बताया, दुर्भाग्य से उसका घुटना जमीन में फंस गया और वह अपने कंधे के बल गिर गया, जिससे उसका कंधा खिसक गया। टीम के चिकित्सक ने हालांकि उसी समय उपचार कर कंधे को उसकी जगह पर कर दिया।
कोच ने कहा, वह फिलहाल स्कैन कराने के लिए गए हुए हैं। हमें उम्मीद है कि शुरुआती रिपोर्ट चिंताजनक नहीं होगी और वह हमारे साथ बना रहेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें फिर कुछ और योजना बनानी होगी। उम्मीद है कि वह ठीक होगा। आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान पर रविवार को मुंबई इंडियंस पर आठ विकेट की जीत के साथ सत्र का शानदार आगाज किया। टॉप्ले अगर लंबी अवधि के लिए टीम से बाहर होते है तो वह दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तरह चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जायेंगे। पाटीदार एड़ी की चोट से जूझ रहे है और आईपीएल के कम से कम पहले भाग में नहीं खेल पाएंगे, हेजलवुड के पहले सात मैचों में खेलने की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा तोहफा, महिला और पुरुष खिलाड़ियों के वेतन में होगा इजाफा