मुरादाबाद : कल से शुरू होगा भारत गौरव ट्रेन का संचालन, 11 दिन में पांच तख्तों के कराएगी दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। आईआरसीटीसी की ओर चलाई जा रही भारत गौरव ट्रेन का संचालन पांच अप्रैल से शुरू होने जा रहा हैं। यह ट्रेन बुधवार को लखनऊ से चलाई जाएगी। मंडल के मुख्य मुरादाबाद समेत कई स्टेशनों से यात्री इस ट्रेन में सवार होंगे। यह ट्रेन हुजूर साहिब नांदेड़ समेत पांच तख्तों के दर्शन कराएगी। 

nakhsa

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि आईआरसीटीसी की ओर से संचालित भारत गौरव ट्रेन 11 दिन में पांच तख्तों के दर्शन कराएगी। यह ट्रेन बुधवार पांच अप्रैल को लखनऊ से चलेगी और अगले दिन छह अप्रैल को मुरादाबाद पहुंचेगी। जिसमें मुरादाबाद से श्रद्धालु सवार होंगे। उन्होंने बताया कि 11 दिन वाले इस पैकेज में आईआरसीटीसी ने ईएमआई का विकल्प भी दिया हैं। जिससे ट्रेन को यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

यह ट्रेन तख्त केशगढ़ साहिब (आनंदगढ़ साहिब), कीरतपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, अकाल तख्त साहिब (अमृतसर), तख्त दमदमा साहिब (बठिंडा), तख्त हुजूर साहिब (नांदेड़), गुरुद्वार गुरु नानक झीरा साहिब (बिदर), तख्त हरमिंदर साहिब (तख्त साहिब) के दर्शनों के लिए रवाना होगी। बुधवार को यह ट्रेन लखनऊ से शाम 5: 30 बजे चलेगी। जिसके बाद सीतापुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, आनंदपुर साहिब, सरहिंद, बठिंडा, अमृतसर, नांदेड़, बिदर, पटना साहिब तक जाएगी। भारत गौरव ट्रेन में स्लीपर, एसी तृतीय, द्वितीय व प्रथम श्री की बोगियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :  नगर निकाय चुनाव: समाजवादी पार्टी के पर्यवेक्षक दावेदारों से पूछेंगे जीत का गणित

संबंधित समाचार