बरेली : आम के पेड़ से लटका मिला क्लिनिक चलाने वाले शख्स का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बरेली,अमृत विचार। एक युवक का शव आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला। जिसे देखकर परिवार के होश उड़ गए। घटना की सूचना पर सीओ व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की मानें तो उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है।
क्या है मामला?
थाना बहेड़ी के इटौआ धुरा निवासी एजाज अहमद का बेटा मेहराज (21) बंजरिया में क्लीनिक चलाता था। कल रात 9 बजे एजाज अपने क्लिनिक से लौटते समय अपने ताऊ के घर पहुंचा और पांच मिनट में वापस आने की बात कहकर चला गया। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। दोनों मोबाइल भी बंद थे। आज सुबह मेहराज को जब परिवार के लोग तलाश कर रहे थे तो उसका शव उसके भाई आदिल ने पेड़ पर लटका हुआ देखा। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया और आत्महत्या दर्शाने का प्रयास किया गया।
साथ मे आया था एक युवक
बताया जा रहा है कि जिस समय मेहराज अपने ताऊ के घर आया था, उसके साथ जहां वह क्लीनिक चलाता था, वहां का एक युवक भी साथ में आया था। युवक उसे छोड़कर चला गया। कुछ देर बाद मेहराज भी यह कहकर चला गया कि वह दो मिनट में वापस आ रहा है, लेकिन न ही वह वापस आया और न ही अपने घर पहुंचा।
ये भी पढ़ें- बरेली जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला निलंबित, अशरफ अहमद की गैर कानूनी मुलाकात और मदद करने के मामले में एक्शन
