रायबरेली: गेहूं के खेत में लगी आग, दो बीघा फसल हुई राख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ऊंचाहार (रायबरेली) अमृत विचार। मंगलवार की दोपहर खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। जिससे दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया है। क्षेत्र के गांव पूरे भद्दी मजरे पचखरा में मंगलवार की दोपहर अचानक अज्ञात कारणों से गांव के शंभू ओझा के खेत में आग लग गई।

तेज पछुआ हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब खेत में खड़ी गेहूं की फसल धू-धू करके जलने लगी, तब ग्रामीणों की खेत पर नजर पड़ी।उसके बाद तत्काल मामले की सूचना दमकल को दी गई। फिर ग्रामीण एकजुट होकर आग को नियंत्रित करने में लग गए।देखते ही देखते आग ने बगल में मौजूद अरविंद ओझा खेत को भी अपने आगोश में ले लिया।

काफी मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। किंतु तब तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची थी ।इस दौरान दोनों किसानों के करीब दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। ग्रामीणों ने हुई क्षति की पूर्ति के लिए मुआवजे की मांग की है।एसडीएम आशीष मिश्रा ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें:-बरेली, बांदा और नैनी जेल के अधीक्षकों पर गिरी गाज, शासन ने किया निलंबित

संबंधित समाचार