पीलीभीत: संविदाकर्मी को मारा थप्पड़, भाजपा नेता पर एफआईआर
पीलीभीत, अमृत विचार। आंधी-बारिश में गड़बड़ाई बिजली व्यवस्था का सुधार करते वक्त पावर कॉरपोरेशन के संविदाकर्मियों को थप्पड़ जड़ना भाजपा नेता को महंगा पड़ गया। संविदाकर्मियों की ओर से दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए सुनगढ़ी पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
घटना 31 मार्च की रात हुई थी। सुनगढ़ी थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में संविदाकर्मी मोहन कुमार वर्मा ने बताया कि आंधी बारिश के चलते कई जगह बिजली के तार टूट गए थे। जिनका सुधार करने के लिए पावर कारपोरेशन की टीमें लगाई गई थी। वह मोहल्ला काला मंदिर के निवासी सहयोगी सोनू पुत्र ओमप्रकाश के साथ 33 केवी लाइन हॉस्पिटल फीडर की पेट्रोलिंग कर रहे थे। छतरी चौराहा के पास एक चाय की दुकान के नजदीक पहुंचे।
नशे की हालत में खुद को आरएसएस कार्यकर्ता बताते हुए एक युवक ने गाली गलौज शुरू कर दी। उसके साथ दो युवक और थे। गाली देने का कारण पूछा तो आरोपी ने दबंगई दिखाते हुए सहयोगी सोनू को थप्पड़ मार दिया। उसके साथ के दो व्यक्ति भी नशे की हालत में हमला कर अभद्रता पर उतारू हो गए। किसी तरह उन्होंने खुद को बचाया। उस वक्त पुलिस ने मामले को जांच के नाम पर टाल दिया था। अब मामले में कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि सुभाष नगर कॉलोनी निवासी हर्षित चौधरी और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत चकरोड घोटाला: सत्यता परखने को अभिलेख फोरेंसिक लैब भेजे, हस्ताक्षर भी होंगे मिलान...जानिए मामला