मुरादाबाद के पते से पासपोर्ट बनवाकर विदेश गए गैंगस्टर दीपक बॉक्सर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, सिपाही सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

छजलैट थाना प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआइआर, फर्जी पते का सत्यापन करने वाला सिपाही निलंबित, विभागीय जांच शुरू

गैंगेस्टर पर दिल्ली के बिल्डर की हत्या का आरोप, इंटरपोल की मदद से आरोपी गिरफ्तार 

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली के बिल्डर अमित गुप्ता की हत्यारोपी व मैक्सिको से गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। गैंगेस्टर पर आरोप है कि पुलिस को गुमराह करते हुए उसने मुरादाबाद के फर्जी पते व नाम से अपना पासपोर्ट बनवाया। छजलैट थाना प्रभारी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। उधर एसएसपी हेमराज मीना ने उस सिपाही अजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है, जिस पर गैंगेस्टर के फर्जी पते का सत्यापन करने का आरोप है। 

छजलैट थाना प्रभारी ने तहरीर देकर बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात उपनिरीक्षक विशाल तिवारी ने सूचना दी कि 19 दिसंबर 2022 को बरेली से जारी रवि अंतिल पुत्र मनोज का पासपोर्ट फर्जी है। दिल्ली के दरोगा ने बताया कि देश के टाप टेन गैंगेस्टर में शुमार दीपक पहल उर्फ बाक्सर निवासी गली नंबर तीन, गाँधी नगर थाना गन्नौर जनपद सोनीपत ने छद्म नाम रवि अंतिल पुत्र मनोज का इस्तेमाल करते हुए उक्त पासपोर्ट हथिया लिया। इतना ही नहीं दिल्ली के बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या होने के बाद उक्त पासपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए कोलकता के रास्ते मैक्सिको भाग गया। दिल्ली के बिल्डर अमित कुमार की हत्या करने के संदेह में पुलिस ने जब दीपक पहल उर्फ बाक्सर की तलाश शुरू की, तब चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आया। दिल्ली पुलिस ने विदेश जाने वाले यात्रियों की जानकारी जुटाई। 

29 जनवरी 2023 को कोलकाता से मैक्सिको जाने वाले एक यात्री रवि अंतिल पुत्र मनोज अंतिल निवासी नत्था नगला गोपालपुर उर्फ कोकरपुर थाना छजलैट, मुरादाबाद का हुलिया बॉक्सर से मिलता-जुलता लगा। तब दिल्ली पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट से मैक्सिको गए यात्रियों के पासपोर्ट की कॉपी लेकर जांच शुरू की। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल जांच के क्रम में मुरादाबाद पहुंची। छजलैट पुलिस की मदद से जांच करने पर पता चला कि रवि अंतिल नाम का कोई भी व्यक्ति गोपालपुर नंगला उर्फ कोकरपुर में नहीं रहता। हालांकि इंटरपोल की मदद से दिल्ली पुलिस ने हत्यारोपी बॉक्सर को मैक्सिको से गिरफ्तार कर लिया है।

 इधर, पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के मामले में गैंगेस्टर दीपक पहल के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में वह सिपाही दोषी मिला है, जिसने गैंगेस्टर के फर्जी पते का सत्यापन किया था। आरोपी सिपाही को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। पूरे घटना की नए सिरे से जांच हो रही है। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने में और किन लोगों की भूमिका है। दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : ब्लॉक के चलते निरस्त रहेगी 12 जोड़ी ट्रेनें, 16 का बदला मार्ग

संबंधित समाचार