मुरादाबाद : ब्लॉक के चलते निरस्त रहेगी 12 जोड़ी ट्रेनें, 16 का बदला मार्ग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रसुईया व बांथरा स्टेशन पर 8 से 12 अप्रैल तक होगा प्री नान इंटरलाकिंग व नान इंटरलाकिंग कार्य

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडल के रोजा-मुरादाबाद रेल खंड के रसुईया स्टेशन पर आठ अप्रैल से 12 अप्रैल और बांथरा स्टेशन पर छह अप्रैल से 12 अप्रैल तक प्री इंटरलाकिंग व नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने ब्लॉक लिया है। 

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ब्लॉक के चलते 12 जोड़ी ट्रेनों को रद किया गया है और 16 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के समय में भी संशोधन किया गया है। जिसमें ट्रेन संख्या-14009- 9 व 11 अप्रैल को बापू धाम मोतिहारी से 240 मिनट की देरी से चलेगी। ट्रेन संख्या 15623 भगत की कोठी 11 अप्रैल को बापूधाम मोतिहारी से 240 मिनट की देरी से चलेगी। ट्रेन संख्या 13152-जम्मूतवी-हावड़ा 9 व 11 अप्रैल को जम्मूतवी से 180 मिनट की देरी से चलेगी। बताया कि मालगाड़ियों का संचालन ब्लॉक के समय परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद से किया जाएगा। 

बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
मुरादाबाद। प्री नान इंटरलाकिंग व नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनों में त्रिवेणी एक्सप्रेस (15073-74) शाहजहांपुर-पीलीभीत दो दिन, त्रिवेणी एक्सप्रेस (15075-76) शाहजहांपुर-पीलीभीत-तीन दिन, कानपुर काठगोदाम (12209-10 ) शाहजहांपुर-पीलीभीत- भोजीपुरा-एक दिन, लखनऊ -काठगोदाम (15043-44) शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा-दो दिन, मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति (12557-58)लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद-तीन दिन, दानापुर-आनंद विहार (13257-58) लखनऊ-कानपुर- गाजियाबाद-तीन दिन  बदले मार्ग से चलेगी।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद: हेड कांस्टेबल के पुत्र समेत चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

संबंधित समाचार