ओडिशा में नौकरियां दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बालासोर (ओडिशा)। ओडिशा पुलिस ने नौकरियां दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरियां दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया कि इस सिलसिले में बालासोर के दो निवासियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

अधिकारी ने कहा कि गिरोह का सरगना नौकरियों के इच्छुक लोगों से संपर्क करता था और उन्हें विभिन्न संगठनों में फर्जी नियुक्तियों की पेशकश कर पैसा ऐंठता था। पुलिस ने कहा कि उम्मीदवारों को नौकरी के बारे में जानकारी देने के लिए कुछ मध्यस्थ भी शामिल थे और इस संबंध में फर्जी साक्षात्कार भी आयोजित किए गए थे। 

बालासोर की पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने कहा, “ शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरोह के सरगना ने नौकरी तलाशने वालों से लगभग एक करोड़ रुपये की ठगी की है।” पुलिस ने कहा कि एक आरोपी के घर की तलाशी लेने पर फर्जी नियुक्ति पत्र, नामी कंपनियों के आवेदन पत्र, 10.50 लाख रुपये मूल्य के गहने व 3.09 लाख रुपये नकद बरामद किए गए तथा बैंक खाते में 28 लाख रुपये की राशि और 80 लाख रुपये कीमत की संपत्ति का पता चला। 

ये भी पढ़ें- Padma Awards 2023 : दिवंगत मुलायम सिंह यादव को आज मिलेगा पद्म विभूषण, डिंपल संग दिल्ली पहुंचेगे अखिलेश

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

कार्यकर्ता ही ताकत, सेवा ही मेरा संकल्प... बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- आदेश नहीं, संवाद करूंगा; रूल नहीं, रोल निभाऊंगा
ब्लू जर्सी-खाकी वर्दी दोनो का सम्मान एक समान... UP पुलिस पॉडकास्ट ‘बीऑन्ड द बैच’ में दीप्ति शर्मा ने साझा किए अनुभव
Cough Syrup Smuggling: आलोक के घर लगे CCTV कैमरों की रिकार्डिंग डिलीट... जमीन खरीद से लेकर कोठी बनवाने तक की रकम का आंकलन करने में जुटी ईडी
दुधवा नेशनल पार्क की सैर अब आसान और सस्ती: एक रात-दो दिन के 5 विशेष पैकेज लॉन्च
'सबको हुनर, सबको रोजगार' के लक्ष्य के साथ कौशल विकास पर जोर... बोले पुलकित खरे- हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी