बहराइच : कार और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

देर शाम को नेपालगंज मार्ग हुआ हादसा

बहराइच, अमृत विचार। जिले के पटना कालोनी नहर के पास कार और बाइक में तेज टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवको की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के नौवा गांव निवासी अवधेश (35) पुत्र हरी राम और सनी देवल सोनकर पुत्र संतराम सोनकर बाइक से वापस गांव की ओर से जा रहे थे। बुधवार शाम सात बजे सामने से आ रही कार से आमने सामने की भिड़ंत हो गई।

हादसे में अवधेश सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा सनी घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में इलाज शुरू होते ही सनी की भी मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : गोंडा : किराना स्टोर में घुसी अनियंत्रित स्कॉरपियो कार, दो की मौत, एक घायल

संबंधित समाचार