बरेली: सेमेस्टर-मिड टर्म के साथ प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी शुरू, जानें डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में बुधवार से सेमेस्टर प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ इनकी मिड टर्म और प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी शुरू हो गईं। छात्रों पर एक साथ तीन परीक्षाओं का बोझ पड़ रहा है। बुधवार को पर्यावरण विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रयाेगात्मक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है। बैच के अनुसार परीक्षाओं की जानकारी छात्र विभाग से ले सकते हैं। वहीं बुधवार को सेमेस्टर परीक्षा में बीकॉम के एक छात्र को नकल करते भी पकड़ा गया। उसका यूएफएम कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेज दी गई है।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू हुई हैं। विश्वविद्यालय ने इसी दौरान मिड टर्म और प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराकर अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत बरेली कॉलेज में मिड टर्म की परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू हो चुकी हैं।

बुधवार से 3 मई तक संशोधित कार्यक्रम के तहत मिड टर्म परीक्षाएं होंगी। इसके अलावा बुधवार से कई पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी शुरू हो गईं। जिसकी वजह से कॉलेज में काफी हलचल रही। इसके अलावा कक्षाएं भी चल रही हैं, लेकिन परीक्षाओं की वजह से यह प्रभावित हो रही हैं, क्योंकि शिक्षक परीक्षाओं में व्यस्त हैं।

यह भी पढ़ें- MJPRU: समय पर नहीं हुईं प्रयोगात्मक परीक्षाएं, बढ़ाई गई तिथि

संबंधित समाचार