हल्द्वानी: देर रात गद्दों के शोरूम में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कठघारिया स्थित गद्दों के शोरूम में बुधवार रात आग लग गई। शोरूम स्वामी भावना अरोड़ा का कहना है कि रात एक बजे करीब नाइट गार्ड को शोरूम से धुआं निकलता दिखाई दिया। गार्ड ने शोरूम स्वामी और अग्निशमन विभाग को घटना के बारे में बताया। मौके पर अग्निशमन विभाग पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। करीब 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। एफएसओ गोविंद राम आर्या ने बताया कि आग बुझाने के लिए चार वाटर टैंकर लगाए गए। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी और 7-8 लाख का नुकसान हुआ है।