अयोध्या: यश पैका में हुआ ब्लैक लिकर हीट ट्रीटमेंट तकनीक का प्रदर्शन
कार्यक्रम में कागज उत्पादन से जुड़े कंपनियों ने की शिरकत
अयोध्या। जिले के दर्शननगर स्थित यश पैका में ब्लैक लिकर हीट ट्रीटमेंट तकनीकि का सजीव प्रदर्शन किया गया तथा इसके लाभ बताए गए। साथ ही कंपनी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई एलएचटी तकनीकि के सफल परिणामों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूनिडो) के तहत भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सहयोग से हुआ। जिसे केंद्रीय लुगदी और कागज अनुसंधान संस्थान तथा कागज उद्योगों के सहयोग से कार्यान्वित किया जाना है।
कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन के आरके जैन ने देशभर से जुटे कागज उद्योग प्रतिनिधियों को इन नवीनतम तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया। सेंट्रल पल्प एवं पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. एमके गुप्ता और यश पैका के ऑपरेशन प्रमुख थामस जेम्स के साथ ब्लैक लिकर हीट ट्रीटमेंट तकनीकि की विस्तार से जानकारी दी। वहीं सीपीपीआरआई के निदेशक डॉ. गुप्ता और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एके दीक्षित ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत यश पैका में अपनाई गई एलएचटी तकनीकि के लाभ और परिणाम की जानकारी दी।
अपने संबोधन में यश पैका लिमिटेड के निदेशक जगदीप हीरा ने पायलट प्रोजेक्ट की सफलता पर हर्ष जताया और इसे कागज उद्योग में क्रांतिकारी करार दिया। वहीं लाइजन हेड गौतम घोष ने कहा कि इससे पेपर मिलें अपने ऊर्जा उत्पादन को और बेहतर कर पाएंगी तथा निर्माण विधि में इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों का बेहतर निष्कर्षण हो पाएगा। इस अवसर पर यश पैका के रसायन एवं ऊर्जा प्रमुख प्रशांत सिन्हा, इंजीनियरिंग प्रमुख नरेंद्र अग्रवाल, व्यवसाय प्रमुख मनोज मौर्या, पर्यावरण प्रमुख शशि वर्मा, पल्प प्रमुख धर्मवीर शर्मा, रिसर्च एवं डेवलपमेंट प्रमुख मीनू जोशी तथा सेंचुरी पल्प एवं पेपर, ग्रसिम, जेके पेपर, रुचिरा पेपर्स, क्वांटर पेपर्स, तमिलनाडु पेपर्स समेत 20 फर्मों के प्रतिनिधि व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: 84 कोसी परिक्रमा को मखौड़ा धाम रवाना हुआ संतों का जत्था, 110 गांवों के बीच से गुजरेगी यात्रा
