Bundelkhand University: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति मुकेश पाण्डेय कर्नल कमांडेंट रैंक से अलंकृत

Bundelkhand University: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति मुकेश पाण्डेय कर्नल कमांडेंट रैंक से अलंकृत

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बुंविव) के कुलपति प्रो, मुकेश पाण्डेय को गुरुवार को कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यहां बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित पिपिंग सेरेमनी में कुलपति प्रो. पाण्डेय को कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल हर्ष प्रींजा कमांडिंग ऑफिसर एवं विशिष्ट अतिथि कर्नल संजय मिश्रा, एडमिन ऑफिसर ने कुलपति के कंधो को चमकते हुए स्टार्स से सुसज्जित कर उन्हे इस रैंक से अलंकृत किया। आर्मी ऑफिशियल्स, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सदस्यों एवं एनसीसी कैडेट्स से खचाखच भरे हॉल में पिपिंग सेरेमनी आयोजित की गई ।

कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण देते हुए मेजर प्रो सुनील काबिया ने सभी का स्वागत किया एवं आर्मी ऑफिशल्स के विश्वविद्यालय के मुखिया प्रो़ पाण्डेय को कर्नल कमांडेंट की उपाधि देने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल हर्ष प्रींजा ने महानिदेशक एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरु वीरपाल सिंह द्वारा कुलपति को संबोधित रैंक अलंकरण पत्र प्रदान किया।

प्रो. पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि प्रत्येक भारतीय के मन में बचपन से वर्दी पहनकर देश सेवा की चाह रहती है किंतु उनके भाग्य में देश सेवा एक शिक्षक एवं एक प्रशासक के रूप में लिखी थी जिस कारण से वह कुलपति के रूप में सम्पूर्ण बुंदेलखंड के उच्च शिक्षा जगत को और बेहतर बनाने के प्रयासों में लगे हुए हैं, किंतु बचपन में देखा गया सपना आज एनसीसी के माध्यम से साकार हुआ है।

उन्होंने बताया कि वर्दी पहनने के बाद उन्हें अपनी जिम्मेदारियों और अपने दायित्वों का निर्वहन और अधिक मजबूती से करना होगा एवं राष्ट्र निर्माण में एनसीसी कैडेट्स और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के साथ योगदान सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स के देश एवं समाज हित में किए गए कार्यों के लिए भी कैडेट्स को शुभकामनाएं दी ।

कर्नल हर्ष प्रींजा ने अपने उद्बोधन में एनसीसी कैडेट्स के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला एवं सभी कैडेट्स को प्रोत्साहित किया कि वह और बढ़-चढ़कर समाज और मानवता के हित में अपनी भागीदारी करें । उन्होंने कुलपति को इस मानद उपाधि की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव बुंदेलखंड विश्वविद्यालय विनय कुमार सिंह ने किया।

कार्यक्रम के दौरान सूबेदार मेजर जयप्रकाश, लेफ्टिनेंट रश्मि सेंगर, हवलदार जसविंदर सिंह, वित्त अधिकारी बुंविवि वसी मोहम्मद, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, प्रो. एसपी सिंह , प्रोफ़ेसर अपर्णा राज, प्रोफेसर पूनम पुरी, प्रो. डीके भट्ट, प्रो मुन्ना तिवारी, प्रो. देवेश निगम, प्रो शिवकुमार कटियार, हेमंत चंद्रा, डॉ यशोधरा शर्मा डॉ. काव्या दुबे डॉ. सादिक खान डॉ. जाकिर अली बृजेंद्र शुक्ल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुपम व्यास ने किया।

यह भी पढ़ें:-उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

ताजा समाचार

उन्नाव में घर के बरामदे में सो रही युवती से युवक ने किया दुष्कर्म: जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
संदिग्ध हालात में महिला की मौत, भाई ने जताई हत्या की आशंका
उन्नाव में बंधक बनाकर लूट करने वाले नौ लुटेरों को 10-10 की सजा: कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया, सेल्स टैक्स अफसर बनकर की थी घटना
Bareilly: प्यार पाने के लिए कोर्ट में दे बैठे फर्जी दस्तावेज, दोनों पर उलटा पड़ा दांव, प्रेमी-प्रेमिका पर FIR
कानपुर में छात्रा की गोली लगने से मौत का मामला: दो पुरुषों पर टिकी जांच, जीएसआर रिपोर्ट का इंतजार
अयोध्या: समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक में मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर हुई मंथन, जिलाध्यक्ष ने की यह अपील