बरेली: AAP ने निकाय चुनाव को लेकर की बैठक, कहा- मेयर पद पर मजबूत उतारेगी उम्मीदवार 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

प्रांतीय कार्यालय में संबोधित करते रूहेलखंड प्रांत अध्यक्ष मो. हैदर, प्रांत उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार व अन्य (फोटो)

बरेली, अमृत विचार। सुरेश शर्मा नगर स्थित आम आदमी पार्टी के प्रांत कार्यालय पर गुरुवार को निकाय चुनाव को लेकर प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रुहेलखंड प्रांत अध्यक्ष मो. हैदर ने कहा कि इस चुनाव में हर निकाय व महानगर में स्वच्छ छवि के अच्छे प्रत्याशियों को उतारने का पार्टी प्रयास करेगी। जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली में ठगों का आतंक: बुजुर्ग का ATM बदलकर निकाले 59500 रुपये, विधवा के खाते से उड़ाए 33 हजार

 जनता मौका देती है तो हम निकाय में पानी माफ और हाउस टैक्स आधा कर राहत देंगे। रुहेलखंड प्रांत उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा कि अब बीजेपी सरकार से हर जगह जनता ऊब चुकी है और तानाशाही से मुक्ति चाहती है, जिसका आरंभ जनता निकाय चुनाव में करके दिखाएगी।

पार्टी में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। महानगर अध्यक्ष एपी सिंह ने कहा कि जिले में पार्टी मजबूत चेहरे को मेयर पद पर उतारेगी और सभी वार्डों पर चुनाव लड़ेगी। प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं बरेली के प्रभारी दानिश खान, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली के जिलाध्यक्ष, प्रभारी, प्रत्याशी, वार्ड अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-  बरेली: 10 हजार आबादी ने झेला बिजली संकट, 3 घंटे डीडीपुरम तो रामपुर गार्डन के सभी फीडर रहे बंद

संबंधित समाचार