बांदा : सोशल मीडिया पर live video डालकर युवक ने किया Suicide
अतर्रा/ बांदा, अमृत विचार। महाराष्ट्र से लौटे युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो डालकर एक होटल के कमरे में चद्दर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली l सूचना पर पहुंचे एएसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र ने डॉग स्क्वायड,सर्विलांस और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
बदौसा थाना क्षेत्र के धोबिन पुरवा पियार निवासी राहुल कुमार (23) पुत्र भगवानदीन मुंबई में रहकर पेंटिंग का काम करता था। वह कल ही वहां से वापस आया था। गुरुवार की सुबह ठहरने के लिए बांदा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट/ होटल पर कमरा लेकर रुक गया l दोपहर को होटल कर्मियों द्वारा बुलाने पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई जिस पर उन्होंने सोचा सो रहे होंगे। रात तक भी कोई आहट ना मिलने पर कर्मी एवं संचालक ने बुलाया तब भी कोई प्रतिक्रिया ना मिलने पर उन्होंने ऊपर रोशनदान से देखा जिस पर युवक पंखे से लटका हुआ था। उन्होंने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। जानकारी पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने पूरी तहकीकात की और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों सहित मृतक के परिजनों को दी । मौके पर पहुंचे एएसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र ने डॉग स्क्वायड,सर्विलांस और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एएसपी के मुताबिक मुंबई से लौटे युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो पोस्ट कर होटल में आत्महत्या कर ली है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - युवक ने इशारा कर बताया- आपकी कार से गिर रहा है तेल, मौका पाकर उड़ा दिया रुपयों से भरा बैग
