हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस को ठगी का मामला दर्ज करने में लगे आठ माह

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। साल 2022 में हुए एक ठगी के मामले को दर्ज करने में पुलिस को आठ महीने लग गये। मामला एसएसपी के पास पहुंचा तो तुरंत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड गली नंबर 5 में रहने वाले मुकेश देवल ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि अगस्त 2022 में उनकी पत्नी शिखा देवल के मोबाइल पर फोन आया। जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने पत्नी को झांसे में लेकर बैंक की पूरी डिटेल ले ली।

कुछ देर बाद खाते से तीन किश्तों में करीब 3.57 लाख रुपये निकाल लिये। उन्होंने बैंक में संपर्क किया तो पता चला कि रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर हुए हैं। ठगी का एहसास होने पर वह पुलिस के पास पहुंचे और तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस ने न मुकदमा दर्ज किया और न ही कोई जांच की। थकहारकर पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। जिस पर एसएसपी के निर्देश पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

 

संबंधित समाचार