रामपुर : महिला चिकित्सालय में नवजात की मौत, भड़के परिजन
रामपुर,अमृत विचार। जिला महिला चिकित्सालय में एक नवजात की मौत होने से परिजन भड़क गए, उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में देरी का आरोप लगाया, कहा कि वेंटीलेटर के नहीं होने की वजह से नवजात की मौत हो गई।
अजीतपुर नई बस्ती निवासी मोहम्मद आसिफ ने पत्नी को प्रसव पीड़ा के चलते महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां उसने एक संतान को जन्म दिया। इसके बाद उसके पेट में पानी आ गया। देर शाम अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर नवजात को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत में काफी सुधार हुआ। हालत स्थिर होने पर उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
जहां उसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई। मौत होने पर परिजन भड़क गए। उन्होंने महिला चिकित्सालय के स्टाफ पर इलाज में देरी का आरोप लगाया। कहा कि चिकित्सालय में वेंटीलेटर नहीं होने की वजह से मौत हो गई है। सीएमएस डा. ज्योत्सना वात्सय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसा कुछ है तो एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया होगा। मामले की जांच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें:- VIDEO : रामपुर में एक सप्ताह बाद पिंजरे में कैंद हुआ तेंदुआ, किसानों ने ली राहत की सांस
