बरेली: विदेशी नस्ल का कुत्ता लिफ्ट में जाएगा या नहीं... किंग्स कोर्ट अपार्टमेंट में छिड़ी रार, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कुत्ते के मालिक और अपार्टमेंट के लोगों में टकराव की नौबत, मेनका गांधी के कार्यालय और एसएसपी तक पहुंचा मामला

बरेली, अमृत विचार। विदेशी नस्ल के कुत्ते को लिफ्ट में लाने और ले जाने के मसले पर जेल रोड पर रजिस्ट्री ऑफिस के पास स्थित किंग्स कोर्ट अपार्टमेंट में रार छिड़ गई है। अपार्टमेंट के लोग कुत्ते के एक बच्ची पर झपटने का आरोप लगाते हुए लामबंद हो गए हैं। उधर, कुत्ते के मालिक की पैरवी में खुद को सांसद मेनका गांधी के कार्यालय में तैनात बताने वाली एक महिला के कथित रूप से सोसाइटी के सेक्रेट्री को धमकाने के आरोप से मामला और तूल पकड़ गया है। अपार्टमेंट के लोगों की ओर से एसएसपी से शिकायत करने के बाद इस मामले की जांच सीओ फर्स्ट श्वेता कुमारी यादव को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सद्दाम के गुर्गे को रिश्वत लेकर छोड़ने वाले दरोगा और तीन सिपाही निलंबित, कार्रवाई होने में लगे 15 दिन

किंग्स कोर्ट अपार्टमेंट वेलफेयर सोसायटी के सेक्रेट्री ताराचंद राठौर के मुताबिक अपार्टमेंट में ही रहने वाले नवजोत सिंह ने विदेशी नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है जो बीमार है और उससे काफी दुर्गंध भी आती है। ताराचंद का आरोप है कि नवजोत का केयर टेकर अक्सर कुत्ते को लिफ्ट से लाता और ले जाता है।

इससे अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को काफी समस्या होती है। ताराचंद के शिकायती पत्र के मुताबिक 30 मार्च को नवजोत का केयर टेकर कुत्ता ले जा रहा था, तभी वह एक बच्ची पर झपट पड़ा। लोगों ने बमुश्किल बच्ची को बचाया और केयर टेकर को लिफ्ट से कुत्ता ले जाने की मनाही कर दी।

केयर टेकर ने यह बात नवजोत को बताई तो वह भड़क गए। आरोप है कि उन्होंने पहले तो लोगों को व्हाट्सएप पर रिकार्डिंग भेजकर धमकी दी। इसके बाद सांसद मेनका गांधी की महिला प्रतिनिधि से कॉन्फ्रेंस के जरिए बात करते हुए उन्हें धमकी दिला दी। इस मामले में शुक्रवार को अपार्टमेंट में रहने वाले लीलाधर शर्मा, अरुण पाठक, अजय जेटली, पीके श्रीवास्तव, धीरेंद्र चौहान और सौरभ गोयल शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र देकर नवजोत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने नवजोत पर लॉबी में सामान रखकर कब्जा करने का भी आरोप लगाया।

आरोप : मेनका की प्रतिनिधि ने कहा- तीन साल के लिए जेल भिजवा दूंगी
ताराचंद राठौर ने बताया कि कुत्ते के मालिक नवजोत ने जिस महिला से उनकी बात कराई, उसने कहा कि वह मेनका गांधी के दिल्ली कार्यालय से बोल रही है। उन्होंने उससे आमने-सामने आकर बात करने को कहा तो महिला ने पूछा कि किराया कौन देगा।

उन्होंने उसे किराया देने की बात कही तो वह भड़क गई। धमकी दी कि वह ऐसी धाराएं लगवा देगी कि तीन साल तक जमानत नहीं हो पाएगी। इसके बाद उसने व्हाट्सएप कॉल कर सोसायटी के अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की। उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। फोन से उन्होंने कॉल की तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला।

नवजोत बोले- कानूनन मुझे कोई रोक नहीं सकता
अपार्टमेंट में रहने वाले नवजोत सिंह का कहना है कि कानून के हिसाब से लिफ्ट से कुत्ता ले जाना गलत नहीं है। वह उनके परिवार का सदस्य है और उसे कोई नहीं रोक सकता। बोले, फोन करने वाली मीनाक्षी दीक्षित सांसद के कार्यालय में तैनात हैं। उन्होंने फोन किया था, धमकी नहीं दी।

मेरे पास अभी शिकायती पत्र नहीं आया है। शिकायती पत्र मिलने के बाद जांच शुरू की जाएगी---श्वेता कुमारी यादव, सीओ प्रथम।

यह भी पढ़ें- बरेली: सद्दाम के गुर्गे को रिश्वत लेकर छोड़ने वाले दरोगा और तीन सिपाही निलंबित, कार्रवाई होने में लगे 15 दिन

संबंधित समाचार