Etawah में Shivpal Singh Yadav बोले- ओमप्रकाश राजभर का कोई ठिकाना नहीं, कब कहां चले जाए

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए सपा पूरी तरह तैयार है।

इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए सपा पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर भाजपा की भाषा बोल रहे है।

इटावा, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव के लिये सपा पूरी तरह तैयार है। एक जुट होकर चुनाव लड़ेंगे और निकाय चुनाव की सभी सीटों पर एक बार फिर सपा बाजी मारेगी। 

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक बार फिर मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए जय श्रीराम के नारे के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इस तरह के नारे हमेशा बसपा के लोग देते रहे है और बसपा के ज्यादातर नेता अब भाजपा में है। इन लोगो ने एक नारा और दिया था तिलक तराजू और तलवार और इसके बाद भी भाजपा से मिल कर तीन बार सरकार बनाई। ऐसे नारे लगाने के बाद यह लोग भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाते है।

क्या भाजपा सरकार ऐसे लोगो पर कार्यवाही करेगी। आगरा में चल रही कथा में कथावाचक रामभद्राचार्य ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपमानजनक नारे लगवाने पर कहा कि भाजपा सरकार नेता जी को पद्मभूषण सम्मान दे रही है तो ऐसे लोगो पर भाजपा सरकार कार्यवाही करें। जनता ने नेताजी को नेता बनाया है और मैं जनता को इसके लिए बधाई देना चाहता हूँ।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि सपा तीसरा मोर्चा बना रही है जो भाजपा को फायदा पहुंचाएगा। इस पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का कोई ठिकाना नही है कब कहा चले जाए कब किससे मिल जाये।

ओमप्रकाश राजभर के बयान से तो लगता है कि वो खुद भाजपा को फायदा पहुंचा रहे है और एक तरह से लग रहा है कि ये भाजपा के कहने पर ही इस तरह की बात कह रहे है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं के कपड़े पहनने पर दिए गए बयान पर कहा कि किसी को महिलाओं के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है।

 

संबंधित समाचार