प्रयागराज: अतीक अहमद के घर से मिला विवादित पोस्टर, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज, अमृत विचार। कहावत है कि रस्सी जल गई, पर बल नहीं गया.. कुछ यही हाल अतीक अहमद के कुनबे का है। जिसकी मुसीबतें तो रोज बढ़ रही हैं, मगर अभी भी अकड़ टूटने का नाम नही ले रही है। उमेशपाल अपहरण कांड के मामले में माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। अब एक नया मामला सामने आया है, जहां अतीक अहमद के चकिया स्थित मकान से एक विवादित पोस्टर मिला है।
पोस्टर में अतीक अहमद की दो फोटो लगी हुई है, एक फोटो में अतीक अपनी मूंछों पर ताव दे रहा है तो दूसरी फोटो में अपनी उंगलियों से धमकाने और चेतावनी देने का इशारा कर रहा है। पोस्टर पर लिखा है कि, रात कितनी भी काली हो - सवेरा जरूर आता है। हलांकि इस पोस्टर को किसने लगाया , कब लगाया और क्यों लगाया। इसका पता पुलिस लगा रही है। यह पोस्टर अतीक अहमद के चकिया स्थित मकान से मिला है। पोस्टर के बारे पुलिस अधिकारियों को भी कोई जानकारी नही है। पुलिस का कहना है कि पता लगाया जा रहा है ।
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को भगाने व उनकी आर्थिक मदद करने के मामले में माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी को भी आरोपी बनाया गया है। बकौल रिपोर्ट्स, आयशा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, मामले में आयशा के पति अखलाक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें - Etawah में Shivpal Singh Yadav बोले- ओमप्रकाश राजभर का कोई ठिकाना नहीं, कब कहां चले जाए
