अजित पवार ने की CM शिंदे की अयोध्या यात्रा को लेकर किये जा रहे प्रचार-प्रसार की निंदा 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अयोध्या यात्रा को लेकर किये जा रहे प्रचार-प्रसार की शनिवार को निंदा की। मुख्यमंत्री के सहयोगियों ने बताया कि शनिवार शाम लखनऊ पहुंचने के बाद शिंदे रविवार को हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें - अडाणी मामले में SC की समिति का दायरा बहुत सीमित: कांग्रेस

उन्होंने बताया कि वह हनुमानगढ़ी मंदिर एवं राममंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, रामजन्म भूमि मंदिर के निर्माण का निरीक्षण करेंगे, सरयू नदी के तट पर शाम को ‘आरती’ करेंगे, साधु-संतों से मिलेंगे, संवाददाता सम्मेलन करेंगे और फिर मुंबई लौट आयेंगे। पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैं कहीं पूजा-अर्चना करता हूं तब मैं इसका ऐसा प्रचार-प्रसार नहीं करता हूं। मुख्यमंत्री भगवान का आशीर्वाद लेने वहां जा रहे हैं।

इस तरह की जानकारियां बताने की जरूरत नहीं है जैसे कि वह पहुंच गये हैं, वह हवाई अड्डे पर हैं, उनकी उड़ान रवाना हो चुकी है आदि।’’ महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि बेरोजगारी, अपराध, कृषक संकट जैसे अन्य बड़े ज्वलंत मुद्दे हैं जिन पर अधिक ध्यान दिये जाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें - BJP की कश्मीर नीति ‘बादशाह के नये कपड़ों’ की तरह: PDP

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

IND VS SA 3rd ODI: रोहित-कोहली पर टिकी सारी नजरें, सीरीज अपने-अपने नाम करने को बेताब भारत और SA
आत्मनिर्भर भारत की बड़ी छलांग: DRDO की 7 स्वदेशी तकनीकों का तीनों सेनाओं को तोहफा, प्रौद्योगिकी विकास निधि योजना के तहत किया विकसित
छह जिलों के 72 करोड़ से अधिक के प्रस्तावों को मिला अनुमोदन... बोले गोयल- शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना से जुड़े प्रोजेक्ट भारत सरकार को भेजे जाएंगे
‘स्पीड, स्टेबिलिटी और सपोर्ट’ से औद्योगिक विकास को रफ्तार... CM योगी ने की इन्वेस्ट यूपी के सभी कंट्री डेस्क की समीक्षा
UPPSC: वाराणसी में 34 केंद्रों पर शुरू सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2025, एग्जाम की होगी डिजिटल रिकॉर्डिंग