अडाणी मामले में SC की समिति का दायरा बहुत सीमित: कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अडाणी मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के बयान की पृष्ठभूमि में शनिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित समिति का जांच का दायरा बहुत सीमित है तथा संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से ही सच सामने आ सकता है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि सच्चाई छिपाई जा रही है, इसलिए रोजाना ध्यान भटकाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - BJP की कश्मीर नीति ‘बादशाह के नये कपड़ों’ की तरह: PDP

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है - अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये की बेनामी रकम किसकी है?’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय की समिति का दायरा बहुत सीमित हैं। यह प्रधानमंत्री और अडाणी के बीच के अंतर्निहित रिश्ते को सामने नहीं ला सकती।

सिर्फ जेपीसी से ही ‘हम अडाणी के हैं कौन’ श्रृंखला के 100 प्रश्नों एवं लगातार उठ रहे नए सवालों के जवाब मिल सकते हैं। 1992 और 2001 में जेपीसी का गठन सही साबित हुआ था। पवार ने एनडीटीवी को दिए साक्षात्कार में अडाणी समूह का बचाव किया है और हिंडनबर्ग रिसर्च को लेकर कहा है कि भारतीय कारोबारी समूह को निशाना बनाया गया है।

रमेश ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, " राकांपा के अपने विचार हो सकते हैं लेकिन 19 समान विचारधारा वाले विपक्षी दल इस बात को मानते हैं कि प्रधानमंत्री से जुड़ा अडाणी ग्रुप का मुद्दा वास्तविक और बहुत गंभीर है।

लेकिन राकांपा सहित समान विचारधारा वाले सभी 20 विपक्षी दल एकजुट हैं और संविधान एवं हमारे लोकतंत्र को भाजपा के हमलों से बचाने के लिए संगठित हैं।" उनका कहना था, "ये सभी भाजपा के विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक एजेंडे को हराने में एक साथ होंगे। " 

ये भी पढ़ें - केरल: बेघर लोगों को ‘लाइफ मिशन’ परियोजना के तहत मिलीं घरों की चाबियां 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

'मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र की नींव...', संगठन महामंत्री ने की SIR अभियान की समीक्षा, कार्यकर्ताओं को हर घर तक पहुंचने के निर्देश
IND VS SA 3rd ODI: रोहित-कोहली पर टिकी सारी नजरें, सीरीज अपने-अपने नाम करने को बेताब भारत और SA
आत्मनिर्भर भारत की बड़ी छलांग: DRDO की 7 स्वदेशी तकनीकों का तीनों सेनाओं को तोहफा, प्रौद्योगिकी विकास निधि योजना के तहत किया विकसित
छह जिलों के 72 करोड़ से अधिक के प्रस्तावों को मिला अनुमोदन... बोले गोयल- शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना से जुड़े प्रोजेक्ट भारत सरकार को भेजे जाएंगे
‘स्पीड, स्टेबिलिटी और सपोर्ट’ से औद्योगिक विकास को रफ्तार... CM योगी ने की इन्वेस्ट यूपी के सभी कंट्री डेस्क की समीक्षा