केरल: बेघर लोगों को ‘लाइफ मिशन’ परियोजना के तहत मिलीं घरों की चाबियां 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कन्नूर (केरल)। केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने शनिवार को अपनी प्रमुख ‘लाइफ मिशन’ परियोजना के तहत चार जिलों में बेघर लोगों को घर की चाबियां सौंपी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि “प्रोजेक्ट लाइफ” (आजीविका, समावेशन और वित्तीय सशक्तीकरण) बेघर और भूमिहीन लोगों को घर उपलब्ध कराकर केरल को ‘बेघर आबादी के दायरे से बाहर’ (जीरो-होमलेस) बनाने की परिकल्पना करता है।

ये भी पढ़ें - दलित महिला के साथ बलात्कार...फिर जलाया जिंदा, मौत के बाद कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

कन्नूर, कोल्लम, कोट्टायम और इडुक्की जिलों में आर्थिक रूप से पिछड़े 174 परिवार लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि चार आवासीय परिसरों के हर फ्लैट में एक हॉल, दो बेडरूम, एक-एक रसोई और स्नानगृह तथा बालकनी है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट किया, “केरल में एलडीएफ सरकार “सभी के लिए घर” सुनिश्चित कर रही है।

आज 174 परिवारों का सपना पूरा करते हुए चार आवासीय परिसरों का उद्घाटन किया गया। “लाइफ मिशन” के माध्यम से 3,40,040 से अधिक लाभार्थियों को पहले ही घर मिल चुके हैं। इस साल 1,06,000 और घरों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।”

ये भी पढ़ें - सच छिपाने के लिए उल्टे सीधे फैसले ले रही है सरकार: सुप्रिया श्रीनेत

संबंधित समाचार