अयोध्या: कोरोना को लेकर श्रद्धालुओं से अपील, मंदिरों में मास्क लगाकर ही आएं
अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश सरकार की ओर से कोविड प्रोटोकॉल को लेकर जारी की गई गाइड लाइन के बाद अयोध्या में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। मठ-मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं से संत अब मास्क लगाकर आने की अपील कर रहे हैं।
प्रदेश में एक बार फिर तेज गति कोरोना वायरस फैल रहा है, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। वहीं अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान करने के बाद मुख्य रूप से हनुमान गढ़ी, कनक भवन व राम जन्मभूमि पर दर्शन करने पहुंचते हैं।
हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि एक बार फिर महामारी फैल रही है, जिसके लिए हम लोगों को जागरूक रहना होगा। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाएं तो कोशिश करें सोशल डिस्टेंस का पालन। मठ-मंदिरों में दर्शन पूजन को आएं तो मास्क जरूर लगाएं।
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सभी सार्वजनिक स्थल पर तैनात किया गया है। स्वास्थ विभाग पूरी तरह अलर्ट है। अस्पतालों में भी आइसोलेशन की व्यवस्था बनाई गई है। बाहर से आ रहे लोगों पर सतर्कता रखी गई है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ...नीतीश कुमार, जिलाधिकारी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चिकित्सक व फार्मासिस्ट, जताई नाराजगी
