अयोध्या: सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चिकित्सक व फार्मासिस्ट, जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीएमओ ने सीएचसी मया बाजार, गोसाईगंज व पीएचसी महबूबगंज का किया निरीक्षण

अयोध्या, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने निकले मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मया बाजार, गोसाईगंज व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महबूबगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक, फार्मासिस्ट व कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिस पर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई तथा सीएचसी अधीक्षक को स्पष्टीकरण लेने का निर्देश भी दिया। 

वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा जांच कराने के निर्देश दिए।  सीएचसी मया बाजार निरीक्षण के दौरान संजय कुमार फार्मासिस्ट आरबीएसके, सुनीता पटेल परिवार कल्याण काउंसलर, रामू चतुर्थ श्रेणी, कुष्मांडवी  सिंह ज्योति एक्स रे टेक्नीशियन, बृजेश सिंह एनएमएस, डॉ. अभिषेक कुमार डेंटल सर्जन, डॉ. हिमांशु कुमार तथा सीएचसी गोसाईगंज पर सुशीला शर्मा एचवी, इंदुमती स्टॉफ नर्स, डॉ. शंकर राम अनुपस्थित पाए गए। 

सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए चिकित्सा अधीक्षक को स्ष्पटीकरण लेने का निर्देश दिया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने अस्पतालों में जांच बढ़ाए जाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही निकलेंगे जुलूस, आंबेडकर मूर्तियों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनाती की हिदायत

संबंधित समाचार