श्रीलंका के खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का मंत्र, 'क्रिकेटरों का करियर छोटा होता है तो इस समय का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल...'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

श्रीनगर। श्रीलंका के महान खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने शनिवार को इस बात को खारिज किया कि अत्यधिक क्रिकेट ‘बर्नआउट’ (अत्यधिक शारीरिक थकान और मानसिक तनाव) का कारण बन रहा है और उनका कहना है कि शीर्ष स्तर पर क्रिकेटर का करियर काफी काफी छोटा होता है तो उन्हें इसका पूरी तरह से इस्तेमाल करना चाहिए। 

जयसूर्या ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह व्यक्तिगत राय है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। खिलाड़ियों का करियर छोटा होता है और उन्हें इस समय का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करना चाहिए।’’

 विश्व कप 1996 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे जयसूर्या को लगता है कि फिटनेस सर्वोपरि है क्योंकि इसी की बदौलत एक खिलाड़ी विभिन्न टी20 लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएगा। टी20 काफी तेजी से खिलाड़ियों के एक वर्ग की प्राथमिकता बदल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आप इन चीजों को मना नहीं कर सकते। अंत में खिलाड़ी को ही फैसला करना होता है कि उसका शरीर कितना क्रिकेट खेल सकता है।’’

ये भी पढ़ें:- IPL 2023: जायसवाल-बटलर के तूफान से राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 199 रन

संबंधित समाचार