हरदोई: पीसीएस की परीक्षा फतह कर बना डीएसपी, आलोक ने किया जिले का नाम रोशन
माधौगंज/हरदोई। जिले के माधौगंज विकास खण्ड के गांव मुड़ियाखेड़ा निवासी बृजेश चन्द्र गुप्ता के बेटे आलोक कुमार गुप्ता ने पीसीएस 2022 की परीक्षा फतह कर परिवार सहित जनपद का नाम रोशन किया है। वर्ष 2018 की यूपीपीएसी परीक्षा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी का पद हासिल किया जिसके बाद होनहार ने कदम नहीं थामे पुलिस विभाग के डीएसपी की सौगात पाने में सफलता पाई है। पिता व माता ऊषा गुप्ता ने बताया कि बेटे व बेटियों की सफलता ने परिवार में खुशियां बिखेर दी हैं।
आलोक ने लखनऊ के आरएलबी स्कूल से पढ़ाई कर हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षाओं में मेरिट में स्थान पाया जिसके बाद कानपुर के एचबीटीआई से बीटेक किया। बड़ी बेटी पल्लवी गुप्ता ने एमटेक व पीएचडी आईआईटी रुड़की से कर सीडीआरआई लखनऊ में वैज्ञानिक का पद हासिल किया। छोटी बेटी प्रीती गुप्ता कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
वहीं बेटे की सफलता को लेकर परिवार के एडवोकेट दिलीप गुप्ता, मंजू गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, ज्योति गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, आभा गुप्ता, रामऔतार गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, इंजीनियर उमाकान्त पिंटू गुप्ता, निधि गुप्ता, इंजीनियर गौरव गुप्ता, वैशाली गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, कुलदीप, सुभाषचंद्र गुप्ता, विमलेश, अतुल गुप्ता, हिमांशू गुप्ता, विनोद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, उमेश गुप्ता, अरविन्द कुमार, राहुल व शैलेश गुप्ता की खुशियों का ठिकाना नही रह गया है। कस्बे सहित क्षेत्र के लोग होनहार की तरक्की को लेकर बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें;-High Court की सख्ती: प्राइवेट स्कूलों को लौटानी होगी 15 फीसदी फीस, पुनर्विचार याचिका खारिज
