आयुर्वेद में AIIA और अमृता विश्व विद्यापीठम विश्वविद्यालय के बीच हुआ समझौता

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने आयुर्वेद में अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए केरल के अमृता विश्व विद्यापीठम विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आयुष मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि एआईआईए परिसर में कल देर शाम एकीकृत समग्र स्वास्थ्य पर जी -20 के “ सी-20 के कार्यकारी समूह” के एक कार्यक्रम में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव में BJP का मुकाबला करने वाले गठबंधन के केंद्र में होनी चाहिए कांग्रेस: कपिल सिब्बल 

समझौते पर अमृता विश्व विद्यापीठम के कोच्चि परिसर के प्रेम कुमार वासुदेवन नायर और एआईआईए की निदेशक प्रो. तनुजा नेसारी ने हस्ताक्षर किए। सी-20 के कार्यक्रम के दौरान एआईआईए ने एकीकृत समग्र स्वास्थ्य स्वास्थ्य देखभाल को प्रभावी ढंग से लागू करने पर एक प्रस्तुति दी।‌ कार्यक्रम में 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र की सहायक महासचिव और संयुक्त राष्ट्र महिला की उप कार्यकारी निदेशक (संसाधन प्रबंधन, स्थिरता और भागीदारी और लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र इकाई) की।

डॉ. अनीता भाटिया, माता अमृतानंदमयी मठ के उपाध्यक्ष और अमृता विश्व विद्यापीठम (अमृता विश्वविद्यालय) के अध्यक्ष स्वामी अमृतस्वरूपानंद पुरी, आयुष मंत्रालय के डॉ. मनोज नेसारी और अर्जेंटीना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अडोल्फो रुबिनस्टीन मौजूद थे। इस अवसर पर बाजरा कैलेंडर भी जारी किया गया।

ये भी पढ़ें - CM नवीन पटनायक ने की जापान से मंत्रिमंडल की ऑनलाइन बैठक 

संबंधित समाचार