फसलों के नुकसान का सामना कर रहे किसानों की मदद करे महाराष्ट्र सरकार: अनिल देशमुख

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार से बेमौसम बारिश से प्रभावित संतरा व मौसंबी उत्पादकों और कपास किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिलने पर मदद प्रदान करने की मांग की। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री देशमुख 16 अप्रैल को होने वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की 'वज्रमूठ' रैली की जानकारी देने के लिए नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। एमवीए में राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं। 

पिछले कुछ दिनों में विदर्भ और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में बेमौसम बारिश से किसान के परेशान होने और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उत्तर प्रदेश में अयोध्या जाने के बारे में पूछे जाने पर देशमुख ने कहा कि किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य नेता ‘देव दर्शन’ के लिए गए हैं। उन्होंने कहा, "यह गलत नहीं है, कोई भी 'देव दर्शन' के लिए जा सकता है, लेकिन किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे समय में सरकार को उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।" 

देशमुख ने दावा किया कि विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में कपास उत्पादक मुश्किल में हैं। किसानों के पास कपास का भारी भंडार पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में कपास का आयात किया गया और महाराष्ट्र के उत्पादकों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिला। देशमुख ने कहा कि राकांपा मांग करती है कि सरकार राज्य में कपास उत्पादकों की मदद के लिए आगे आए। 

राकांपा नेता ने यह भी कहा कि बेमौसम बारिश के कारण नुकसान का सामना करने वाले विदर्भ के संतरा और मौसंबी उत्पादक अभी भी मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। राकांपा नेता ने कहा कि 16 अप्रैल को होने वाली एमवीए की रैली की तैयारी जोरों पर है। उन्होंने कहा कि यह एक विशाल रैली होगी, जिसे एमवीए के प्रत्येक घटक के दो प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। एमवीए की पहली रैली दो अप्रैल को औरंगाबाद में हुई थी। 

ये भी पढ़ें- जोजिला सुरंग दिसंबर, 2026 तक बनकर हो जाएगी तैयार, निर्माण कंपनी ने दी जानकारी

संबंधित समाचार