IPL 2023 : रिंकू सिंह के लगातार 5 छक्के जड़ने पर शाहरुख ने शेयर की एडिटेड तस्वीर, लिखा- 'झूमे जो रिंकू'
चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े जिसकी बदौलत केकेआर ने डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ 205 रन का लक्ष्य हासिल किया। अंतिम ओवर यश दयाल ने फेंका था और केकेआर को 29 रन चाहिए थे। आईपीएल-2023 का यह सबसे बड़ा सफल रन चेज़ भी है।
केकेआर ने आईपीएल में रन चेज़ के दौरान 20वें ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। केकेआर ने रविवार को जीटी के खिलाफ आखिरी ओवर में 31-रन बनाकर यह रिकॉर्ड तोड़ा। यश दयाल द्वारा फेंके गए ओवर की पहली गेंद पर केकेआर के उमेश यादव ने 1-रन लिया जिसके बाद रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाए।
Shah Rukh sir yaaar 🥹♥️
— Rinkusingh (@rinkusingh235) April 9, 2023
Love you sir & thank you for your constant support 🙏🏻 https://t.co/WYswjeFsvm
गुजरात टाइटंस के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने रविवार को टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राशिद ने केकेआर के खिलाफ 17वें ओवर की पहली 3 गेंद पर आंद्रे रसल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट कर टी20 में अपनी चौथी हैट्रिक ली। टी20 में अबतक 5 अन्य गेंदबाज़ों ने 3 बार हैट्रिक ली हैं।
𝘈𝘭𝘭 𝘩𝘢𝘪𝘭 𝘵𝘩𝘦 👑 🙌@rinkusingh235 | #GTvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/2NGoZi9001
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 10, 2023
केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह द्वारा लगातार 5 छक्के जड़कर जीटी के खिलाफ जीत दिलाने के बाद केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान ने उनकी तारीफ की है। शाहरुख ने फिल्म 'पठान' पर आधारित रिंकू की एडिटेड तस्वीर शेयर कर लिखा, "झूमे जो रिंकू!!!" शाहरुख ने रिंकू के अलावा केकेआर के कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर की भी तारीफ की।
That hug was from all of us! 💜🤗#GTvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 | @NitishRana_27 | @rinkusingh235 pic.twitter.com/lPx9z0OS7Q
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह द्वारा गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार 5 छक्के जड़कर मैच जिताने के बाद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने जश्न के दौरान उन्हें गोद में उठाने का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा, "जीवन का अद्भुत पल...यह केवल शुरुआत है।" रिंकू ने 48*(21) रन बनाए जिसकी बदौलत केकेआर ने 205-रन का लक्ष्य हासिल किया।
चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हुए श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथी खिलाड़ी रिंकू सिंह द्वारा लगातार 5 छक्के जड़कर गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाने के बाद अपने जश्न का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। श्रेयस ने वीडियो पर कैप्शन लिखा, "क्या शानदार मैच रहा, अविश्वसनीय! रिंकू भैया कभी न हारे।"
.@iamsrk's #JhoomeJoRinku tweet got us thinking!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
What if...? 🤔 https://t.co/MsxSdWk5d4 pic.twitter.com/Sup9DmVuwj
आईपीएल 2023 में केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के देने के बाद अपना चेहरा छिपाकर सिर पकड़े गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल की तस्वीर वायरल हो गई है। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंद पर 5 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई।
देख कर बाधा विविध, बहु विघ्न घबराते नहीं ⁰रह भरोसे भाग्य के दुख भोग पछताते नहीं ⁰काम कितना ही कठिन हो किन्तु उकताते नहीं ⁰भीड़ में चंचल बने जो वीर दिखलाते नहीं #RinkuSingh 🙏
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 10, 2023
Watch :
pic.twitter.com/P5yO3Wd659
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बना लिए थे। आखिरी 6 गेंदों पर KKR को 29 रन की जरूरत थी। पहली बॉल पर सिंगल आया और बाकी 5 गेंदों पर रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाए और कोलकाता को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। उनसे पहले गुजरात के राशिद खान ने मैच में हैट्रिक भी ली थी। मैच खत्म होने के बाद KKR के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने वीडियो कॉल कर रिंकू और टीम को बधाई दी।
ONCE AGAIN... YEWWWW BEAAUUUTYYYY!!!#GTvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/IuPsOwdEM3
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात के खिलाफ मैच में टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को मौका दिया। उन्होंने अपने स्पेल की दूसरी ही गेंद को इस IPL सीजन की फास्टेस्ट बॉल साबित कर दिया। उन्होंने 154.1 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गुजरात के ओपनर रिद्धिमान साहा को बॉलिंग की। इस ओवर में उन्होंने 3 बार 150 प्लस की स्पीड से बॉल फेंकी। हालांकि फर्ग्यूसन मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में 40 रन दिए।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या बीमार होने के कारण कोलकाता के खिलाफ मैच नहीं खेल सके। उनकी जगह राशिद खान ने कप्तानी की और विजय शंकर को प्लेइंग-11 में मौका मिला। शंकर पिछले दोनों मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर बने थे। शंकर ने KKR के खिलाफ मिले मौके को भुनाया और 21 बॉल में ही फिफ्टी लगा दी।
शंकर ने 24 बॉल में 63 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के। इतना ही नहीं उन्होंने पहली पारी के 19वें ओवर में 24 और 20वें ओवर में 19 रन बटोरे और टीम का स्कोर 204 तक पहुंचाया।
205 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता को 24 बॉल में 50 रन की जरूरत थी। विस्फोटक बैटर आंद्रे रसेल रिंकू सिंह के साथ क्रीज पर मौजूद थे। लग रहा था कि रसेल आखिरी तक टिक कर कोलकाता को मैच जिता देंगे। लेकिन पहली ही बॉल राशिद खान ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। रसेल बॉल मिस कर गए और कीपर ने कैच पकड़ लिया।
कीपर भरत और राशिद ने विकेट की अपील की। अंपायर ने नॉटआउट का इशारा किया, टाइटंस ने रिव्यू ले लिया। रिप्ले में दिखा, बॉल बैट से लगकर कीपर के हाथों में गई थी। अल्ट्राएज टेक्नोलॉजी में आवाज का ग्राफ बढ़ता नजर आ तो रहा था, लेकिन बॉल और बैट के बीच काफी गैप थी। इस कारण विकेट के DRS पर कॉन्ट्रोवर्सी हुई।
205 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 16 ओवर में 155 रन बना लिए थे। आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर जैसे हिटर्स के सामने टारगेट पॉसिबल लग रहा था, तभी 17वें ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर राशिद खान ने हैट्रिक ले ली। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर रसेल को आउट किया। फिर दूसरे गेंद पर सुनील नरेन और तीसरी गेंद पर शार्दूल को LBW कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। यह राशिद की IPL में पहली और टी-20 क्रिकेट में चौथी हैट्रिक है।
राशिद ने उस ओवर में 2 ही रन दिए और अपने 4 ओवर का स्पेल 37 रन पर 3 विकेट के साथ खत्म किया। हैट्रिक मिलने से पहले राशिद ने 3 ओवर में बगैर विकेट के 35 रन दे दिए थे। इस ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 157/7 हो गया और उन्हें 18 बॉल में 48 रन की जरूरत दिखने लगी।
राशिद की हैट्रिक के बाद टारगेट कोलकाता से दूर होता नजर आ रहा था। 18वें ओवर में मोहम्मद शमी ने 5 ही रन दिए, 19वें ओवर की शुरुआती 4 गेंदों 4 ही रन बने, लेकिन आखिरी 2 गेंदों पर रिंकू सिंह ने एक चौका और एक छक्का मार दिया। आखिरी ओवर में 29 रन की जरूरत थी। पहली बॉल पर उमेश यादव ने सिंगल लिया।
आखिरी 5 बॉल पर 28 रन की जरूरत थी। रिंकू 16 बॉल में 18 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। उन्होंने ओवर की बाकी 5 गेंदों पर लॉन्ग ऑफ, स्क्वेयर लेग, लॉन्ग ऑन और सामने की ओर 5 लंबे-लंबे छक्के लगाए और अपनी टीम को 3 विकेट से मैच जिता दिया।
क्रिकेट खेलने के लिए मारते थे पिता
रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था और वह 5 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। रिंकू सिंह के लिए आईपीएल तक का सफर आसान नहीं था। उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी करते थे और भाई ऑटो रिक्शा चलता था। उनके 5 भाई-बहन हैं। रिंकू पढ़ाई में भी अच्छे नहीं थे और एक बार बताया था किवे 9वीं फेल हैं। रिंकू के अनुसार पिता क्रिकेट खेलने के लिए मारते भी थे, लेकिन जब उन्होंने बाइक जीती तो पिता ने मारना बंद कर दिया। उसी बाइक से उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी के लिए जाने लगे।
जब रिंकू को मिली झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी
रिंकू ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, जिसके कारण उन्हें कोचिंग सेंटर में झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी मिली। रिंकू को इस काम में मन नहीं लगा और उन्होंने कुछ दिनों में ही इस नौकरी को अलविदा कह दिया। इसके बाद रिंकू ने पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाया, जो उनका करियर चमका सकता था। रिंकू सिंह के करियर को नई उड़ान देने में दो लोगों मोहम्मद जीोशान और मसूद अमीन ने मदद की। मसूद अमीन ने रिंकू को बचपन के दिनों से क्रिकेट की ट्रेनिंग दी है, वहीं जीशान ने अंडर-16 ट्रायल में दो बार फेल होने के बाद इस क्रिकेटर की काफी मदद की। खुद रिंकू सिंह ने भी इस बात का एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।
मेहनत आखिरकार रंग लाई
रिंकू की मेहनत आखिरकार रंग लाई, जब 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। रिंकू सिंह ने दो साल बाद पंजाब के खिलाफ मुकाबले से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया। रिंकू ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया. आईपीएल 2017 की नीलामी में रिंकू को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 10 लाख रुपए में खरीदा था। हालांकि उस सीजन उन्हें एक ही मुकाबला खेलने को मिला।
"Because he's the Knight #KKR deserves and the one they need right now" - Rinku Singh 😎#GTvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema | @KKRiders pic.twitter.com/b1QrN3fLjX
— JioCinema (@JioCinema) April 9, 2023
पिछले सीजन भी रिंकू ने किया था कमाल
साल 2018 के सीजन में रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये की कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया। तब से वह केकेआर से जुड़े हुए हैं। हालांकि आईपीएल 2021 के सीजन में वह घुटने की इंजरी के चलते एक भी गेम मैच नहीं खेल पाए। रिंकू को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में केकेआर ने 55 लाख रुपए में खरीदा था। आईपीएल में रिंकू ने अबतक 20 मैच खेलकर 24.93 के एवरेज से 349 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में लखनऊ के खिलाफ मैच में रिंकू ने सिर्फ 15 गेंदों 40 रन बनाए थे, उस इनिंग्स के बाद रिंकू छा गए थे।
काफी शानदार है रिंकू का घरेलू रिकॉर्ड
रिंकू सिंह ने अबतक 40 फर्स्ट क्लास, 50 लिस्ट-ए और 78 टी20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू ने 59.89 के एवरेज से 2875 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 19 अर्धशतक शामिल रहे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू का बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन रहा है. वहीं लिस्ट-ए में रिंकू ने 53 के एवरेज से 1749 रन बनाए। लिस्ट-ए क्रिकेट में रिंकू सिंह के नाम पर 1 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं। रिंकू ने टी20 मैचों में 6 अर्धशतकों की बदौलत 1392 रन बनाए। रिंकू यदि शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो टीम इंडिया की ओर से खेलने के लिए भी उन्हें बुलावा आ सकता है।
कौन हैं यश दयाल?
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने युवा गेंदबाज यश दयाल को 3 करोड़ 20 लाख रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा था। पहले ही सीजन में यश ने 9 मैच में 11 विकेट लेकर सबको काफी प्रभावित भी किया था, जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश दौरे पर भारतीय स्क्वाड में भी जगह मिली थी। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 उनके लिए अब तक इतना सुखद नहीं रहा। बता दें कि यश उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं। वह यूपी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। वहीं उनके पिता चंद्रपाल भी अपने जमाने में एक तेज गेंदबाज थे।
रिंकू और यश का है खास रिश्ता
दरअसल, रिंकू सिंह और यश दयाल दोनों ही डोमेस्टिक क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। दोनों टीममेट भी हैं। वहीं जब हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर बड़ी जीत दर्ज की थी। तो रिंकू ने इंस्टाग्राम पर उसके लिए एक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर वह जीत की अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे। उसी पोस्ट पर यश दयाल ने भी कॉमेंट किया था और रिंकू को एक बड़ा खिलाड़ी बताया था, जिस पर रिंकू ने रियेक्ट भी किया था। यश का यह कॉमेंट देखकर लगता है कि दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग भी है।
एक ओवर में पांच छक्के (IPL)
5 छक्के क्रिस गेल (RCB) बनाम राहुल शर्मा (पुणे वॉरियर्स), बेंगलुरु, 2012
5 छक्के राहुल तेवतिया (RR) बनाम शेल्डन कॉट्रेल (PBKS),शारजाह, 2020
5 छक्के रवींद्र जडेजा (CSK) बनाम हर्षल पटेल (RCB), मुंबई 2021
5 छक्के मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर (LSG) बनाम शिवम मावी (KKR), पुणे 2022
5 छक्के रिंकू सिंह (KRR) बनाम यश दयाल (GT), अहमदाबाद 2023
ये भी पढ़ें : डेविड वॉर्नर पर क्यों भड़के सहवाग और गावस्कर?, जानें वजह