AKTU: एकेटीयू के रजिस्ट्रार सचिन कुमार सिंह को नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सचिन कुमार सिंह को राहत देने से इंकार करते हुए, उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका में सचिन कुमार सिंह ने अपने खिलाफ कुलाधिपति (राज्यपाल) द्वारा पारित निलम्बन व जांच के आदेश को चुनौती दी थी।

यह आदेश न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने सचिन कुमार सिंह की याचिका पर पारित किया। याची की ओर से दलील दी गई थी कि रजिस्ट्रार के पद पर उसकी नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाती है लिहाजा उसे निलंबित करने व जांच कराने का अधिकार राज्य सरकार को है न कि कुलाधिपति को।

याचिका का कुलाधिपति व विश्वविद्यालय के अधिवक्ताओं ने विरोध किया। याची के अधिवक्ता के अनुसार न्यायालय ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के उपरांत पपारित अपने आदेश में कहा कि रजिस्ट्रार ऑफिस से याची को हटाए जाने को लेकर कुलाधिपति निलंबन व जांच के आदेश दे सकता है। न्यायालय ने याची के खिलाफ जांच को भी तीन माह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: परिषदीय स्कूलों में बच्चों को लगा चंदन, हुआ वंदन, स्कूल चलो अभियान रैली को बीएसए ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

संबंधित समाचार