दिल्ली में कोविड-19 के 980 नए मामले, दो मरीजों की मौत, संक्रमण दर 25.98 प्रतिशत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 980 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 25.98 प्रतिशत दर्ज की गई जिसका मतलब है कि हर चार में से एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया गया। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई। बहरहाल, स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि एक व्यक्ति की मौत की मुख्य वजह कोविड-19 नहीं था जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत के कारणों का इंतजार किया जा रहा है। 

ये भी पढे़ं- Haryana TGT Exam: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी की परीक्षा में किया बदलाव 

 

संबंधित समाचार