प्रयागराज: अशरफ ने की मेडिकल परीक्षण कराने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में पेशी के लिए खालिद अजीम उर्फ अशरफ को बरेली जेल से निकालकर प्रयागराज लाने की संभावना जताई जा रही है। इसी संभावना को लेकर अशरफ ने अदालत में एक अर्जी देकर मांग की है कि उन्हें जेल से इलाहाबाद की अदालत लाने के दौरान मेडिकल कराया जाए। 

न्यायालय में प्रस्तुत करने के पूर्व भी मेडिकल परीक्षण कराया जाए और यह दोनों मेडिकल रिपोर्ट न्यायालय में उन्हें पेश करते समय साथ में दी जाए। कोर्ट ने अशरफ की अर्जी पर थाना धूमनगंज से आख्या तलब की है, जिस पर आगामी 13 अप्रैल को सुनवाई होगी।

मालूम हो कि उक्त हत्याकांड में पेशी के लिए अतीक को भी साबरमती जेल से निकाला जा चुका है। प्रयागराज से गुजरात गई एक टीम अतीक को लेकर प्रयागराज बुधवार की दोपहर तक पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Allahabad High Court: अतीक अहमद के नाबालिग बेटों के मामले में दाखिल याचिका खारिज

संबंधित समाचार