G-7 Summit: जी 7 विदेश मंत्रियों के शिखर सम्मेलन में गैर-जी 7 देशों को नहीं बुलायेगा जापान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

टोक्यो। जापान गैर-जी 07 देशों को आगामी जी 07 विदेश मंत्रियों के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं करेगा। जापानी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, “पहले ऐसे मामले सामने आए हैं जब G7 के बाहर के कुछ देशों को G7 के विदेश मंत्रियों के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है, लेकिन इस वर्ष जापानी विदेश मंत्री (योशिमासा) हयाशी G7 के सदस्यों के बीच ही अधिक गहन चर्चा करना चाहेंगे।

 इसलिए, हम करुइज़ावा में विदेश मंत्रियों के शिखर सम्मेलन में जी 7 के बाहर किसी भी देश को आमंत्रित नहीं करेंगे।” इस वर्ष, जी -7 की अध्यक्षता जापान ने ग्रहण की है। इसका प्रमुख शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा द्वारा आयोजित पहला शिखर सम्मेलन होगा। शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र हिरोशिमा शहर में 19 मई से तीन दिनों तक चलेगा। 

ये भी पढ़ें:- कोई भी पत्रकार या समाचार संगठन होने का दावा करके सजा सकता है बेखौफ झूठ की दुकान

संबंधित समाचार