अयोध्या : 16 को अटेवा की प्रस्तावित पदयात्रा निकाय चुनाव अधिसूचना के चलते टली

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 16 अप्रैल रविवार को गांधी पार्क से निकलने वाली अटेवा की पदयात्रा निकाय चुनाव अधिसूचना के कारण स्थगित कर दी गई है। अब चुनाव अधिसूचना खत्म होने के बाद ही शिक्षकों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की लड़ाई आगे बढ़ सकेगी। प्रांतीय स्तर से निर्णय होने के बाद जिला कमेटी द्वारा जनपद स्तर से ब्लॉकों की चल रही तैयारियों पर रोक लगा दी गई है।

अटेवा के जिला संयोजक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव अधिसूचना के कारण पदयात्रा कार्यक्रम प्रांतीय निर्णय के बाद स्थगित कर दिया गया है, लेकिन प्रांतीय नेतृत्व में निर्देश दिया है कि शिक्षकों व कर्मचारियों से संवाद बनाए रखा जाए और निकाय चुनाव बाद जल्द नई तिथि घोषित की जाएगी। जिला महामंत्री उमा शंकर शुक्ला ने कहा कि जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक 50 प्रतिशत तैयारियां पूरी कर ली गई थी, लेकिन चुनाव अधिसूचना के कारण कार्यक्रम रोकना पड़ा। बताया निकाय चुनाव बाद पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : टीजीटी और पीजीटी प्रवक्ताओं के समायोजन की प्रक्रिया शुरू, ब्यौरा जुटाने के निर्देश

संबंधित समाचार