'जरा हटके जरा बच के' में नजर आएंगी विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी
सारा को नीले और लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहने और मंगलसूत्र और चूड़ियां पहने देखा जा सकता है
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल की जोड़ी फिल्म जरा हटके जरा बच के में नजर आयेगी। विक्की कौशल और सारा अली खान की आने वाली फिल्म का नाम 'जरा हटके जरा बचके' है। यह एक फैमिली फिल्म है। इसमें विक्की इंदौर के युवा के रोल में हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए हिंदी को इंदौरी टोन में बोलने का लहजा भी सीखा है। सारा का किरदार प्रॉपर इंदौर से नहीं रखा गया है।
इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर निर्देशित करेंगे, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। हाल ही में 'जरा हटके जरा बच के' फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं। जिसमें सारा को नीले और लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहने और मंगलसूत्र और चूड़ियां पहने देखा जा सकता है।
Naam mein kya rakha hai? Abhi toh wrap hua hai! 🎬
— Sara Ali Khan (@SaraAliKhan) January 27, 2022
Our next film with @Maddockfilms, directed by @Laxman10072 and produced by #DineshVijan!@vickykaushal09 pic.twitter.com/1PtSXPqRBZ
वहीं, विक्की कैजुअल आउटफिट में बाइक चलाते नजर आए थे। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। सारा और विक्की ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें : Bloody Daddy Photos: शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी का पोस्टर रिलीज, दमदार लुक में आए नजर
