बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग, छह मकान जलकर राख, मौके पर नहीं पहुंचा दमकल वाहन
पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। क्षेत्र के गुरुचाही गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों से एक ग्रामीण के मकान में आग लग गई, ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास करते। तब तक लपटों ने पड़ोस के अन्य मकानों को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते छह मकान जलकर राख हो गए। लाखों की नकदी का नुकसान हुआ है।
पयागपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरुचाही में गुरुवार दोपहर को लोग दिनचर्या के काम निपटा रहे थे। गांव निवासी अब्बास के मकान में दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। अब्बास के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े, सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन चल रही तेज पछुआ हवा के चलते पड़ोसी मंसूर, बांके, संतराम समेत छह लोगों के मकान तेज लपटों में धू धू कर जल गए।

अग्निकांड की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पंपिंग सेट और हैंडपंप से पानी डालकर आग बुझाया। गांव के लोगों ने बताया कि मकान में रखी नकदी, अनाज, कपड़ा बर्तन सब कुछ जल गया है। अग्निकांड में चार लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सभी परिवार के लोग खुले आसमान तले रहने को विवश हैं।
नहीं पहुंचा दमकल वाहन
गांव में आग लगने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंच गए। आग लगने की सूचना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को दी। पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित फायर ब्रिगेड की टीम सूचना के एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी दिखी।
यह भी पढ़ें:-Atiq Son Asad Encounter : राजू दास ने की 51 हजार के इनाम की घोषणा, सपा के पवन ने एनकाउंटर को बताया फर्जी
