Asad Encounter: अतीक के पैतृक गांव में दफनाया जाएगा असद का शव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद उसके शव को प्रयागराज लाकर दफनाने की तैयारी की जा रही है। चकिया कर्बला स्थित कब्रिस्तान में उसकी कब्र की खुदाई कराई जा रही है। बता दें कि अतीक अहमद का बेटा असद अहमद गुरुवार को झांसी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया। जिसके बाद उसके शव को लेने के लिए उसके नाना हारून और खालू डॉ उस्मान प्रयागराज से रात में ही निकल गए थे।

दोपहर तक शव को लेकर वह प्रयागराज पहुंचेगे। जिसके बाद असद के शव को पैतृक गांव कसारी मसारी में दफनाया जाएगा। कब्र की खुदाई कर रहे युवक ने बताया कि शाम को नमाज के बाद शव को दफनाया जाएगा। वहीं शूटर गुलाम के परिवार के लोगों ने यह कहा कि गुलाम मेरा छोटा भाई था लेकिन अब हमारा उससे कोई मतलब नही है। न ही हम लोग उसकी मृत शरीर को देखना चाहते है और न ही उसके शव को लेना चाहते है। अगर उसकी बॉडी आती है तो हमारा पैतृक गांव महदौरी है। वहीं इसकी बॉडी को दफनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Asad-Ghulam Encounter: एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के पास से मिले ये विदेशी हथियार

संबंधित समाचार