बाराबंकी : युवक का हुआ अपहरण, दोस्त से फेसबुक पर मांगी जा रही फिरौती

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

गुमशुदगी दर्ज कर मामले के खुलासे में लगी पुलिस की टीम

बाराबंकी, अमृत विचार। दो दिन पहले घर से अपहृत किए गए युवक के दोस्त से फेसबुक पर फिरौती मांगने का एक मामला सामने आया है। इसको लेकर परेशान परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए छानबीन में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर कोतवाली पुलिस के साथ स्वाट व सर्विलांस की टीमें भी लगाई गई हैं।

घटना नगर कोतवाली के गदिया चौकी क्षेत्र के उरगदिया गांव की है। यहां के अवध राम गौतम का 24 वर्षीय बेटा रोहित भारती का गुरुवार की भोर करीब 3:30 अज्ञात तीन बदमाश अपहरण कर ले गए। जब तक परिजन कुछ समझ पाते और शोर मचाते कि बदमाश युवक को लेकर फरार हो चुके थे। काफी खोजबीन के बाद जब युवक का पता नहीं चला तो परिजनों ने नगर कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। इसी बीच युवक के दोस्त शिवकुमार के फेसबुक पर अपहृत किए गए रोहित को छोड़ने की एवज में दो लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।

यह भी पढ़ें : हरदोई : शराब के लिए पैसे न देने पर कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत

संबंधित समाचार