मुरादाबाद : ललित कौशिक होंगे रामपुर जेल में शिफ्ट, केशव और विकास भेजे जाएंगे बिजनौर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जांच में ललित के कार्यालय से पुलिस ने श्वेताभ तिवारी व कुशांक की दो तस्वीरें बरामद की हैं

मुरादाबाद, अमृत विचार। श्वेताभ तिवारी व कुशांक गुप्ता हत्याकांड की जांच में  रिमांड के दौरान पुलिस को कई अहम साक्ष्य मिले। एसएसपी  हेमराज मीना बताया कि जिलाधिकारी से भाजपा नेता ललित कौशिश को रामपुर जेल भेजने का अनुरोध किया था। जिस पर जिलाधिकारी ने सहमति दे दी है। वहीं विकास और केशव को बिजनौर जेल भेजा जाएगा।

जांच में ललित के कार्यालय से पुलिस ने श्वेताभ तिवारी व कुशांक की दो तस्वीरें बरामद की हैं। ये तस्वीरें शूटर को दिखा कर ललित ने दोनों हत्याओं का तानाबाना बुना था। महानगर में रामगंगा विहार निवासी ललित कौशिक पर सीए श्वेताभ तिवारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। सीए हत्याकांड की तह तक जाने के लिए मझोला पुलिस ने ललित कौशिक व उसके साथी खुशवंत सिंह को 14 घंटे के लिए रिमांड पर लिया। दोनों ही हत्यारोपियों से सुबह सात से रात नौ बजे तक पुलिस ने पूछताछ की।

पुलिस ने पहले खुशवंत सिंह से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, दोनों से अलग-अलग पूछताछ में कई बार भ्रम की स्थिति बनी। पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में संलिप्ता कबूल की। ललित ने माना कि उसने अपने रामगंगा विहार स्थित कार्यालय में पहले कुशांक फिर सीए श्वेताभ तिवारी की हत्या की साजिश रची। हत्या में शामिल खुशवंत सिंह व शूटर केशव सरन शर्मा से दोनों ही घटनाओं को ललित ने अंजाम दिया। पुलिस दोनों को साथ लेकर भाजपा नेता के अकबर किला के पास स्थित कार्यालय पहुंची। यहां ललित के कार्यालय से श्वेताभ तिवारी व कुशांक गुप्ता की कई तस्वीरें पुलिस ने बरामद की। पूछताछ में ललित कौशिक ने बताया कि इन तस्वीरों की मदद से शूटर केशव ने सीए व कुशांक की पहचान की। फिर 12 जनवरी 2022 को पहले कुशांक को मौत के घाट उतारा। इसके 13 माह बाद 15 फरवरी को सीए श्वेताभ तिवारी की हत्या की गई। 

पुलिस रिमांड के दौरान ललित कौशिक व उसके साथी खुशवंत सिंह उर्फ भीम से अहम जानकारी व साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं। सीए श्वेताभ तिवारी व कुशांक हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप को ललित कौशिक ने स्वीकारा है। - अर्पित कपूर, सीओ, थाना सिविल लाइंस

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: सीमेंट की डीलरशिप दिलाने के नाम पर कारोबारी से साढ़े तीन लाख ठगे

संबंधित समाचार